भोपाल में मेडिकल स्टूडेंट से रेप, घुमाने के बहाने स्कूल में साथ पढ़े फ्रेंड ने दिया धोखा, केस दर्ज

राजधानी भोपाल में BHMS की स्टूडेंट से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां स्कूल में साथ दोस्त ने छात्रा को घुमाने के बहाने होटल में उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने मामले में पुलिस से शिकायत की है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal school friend raped medical student
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. भोपाल में मेडिकल स्टूडेंट के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवक ने गांव के स्कूल में दोस्त रही मेडिकल छात्रा (medical student) को शादी करने का झांसा देकर उससे रेप किया। आरोपी दोस्त ने उसका कई दिनों तक शारीरिक शोषण भी किया। पीड़िता ने मामले में आरोपी दोस्त के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

छात्रा का स्कूल फ्रेंड है आरोपी युवक

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपी युवक उसका स्कूल का फ्रेंड है। आरोपी ने मिलने के बहाने बुलाया था। फिर घुमाने का झांसा देकर वह होटल रूम में लेकर पहुंचा था। यहां युवक ने छात्रा पर संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। जब युवती ने विरोध जताया तो दोस्त ने उससे शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद उसने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने अलग-अलग जगह ले जाकर उससे साथ संबंध बनाए। इसके बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया। अब मामले में पीड़िता ने स्कूल में साथ पढ़े दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

भोपाल में किराए से रह रहा था आरोपी

भोपाल महिला थाना पुलिस के मुताबिक प्रफुल्ल मीना नाम का आरोपी युवक नर्मदापुरम जिले का रहने वाला है। वह भोपाल में पटेल नगर में किराए से कमरा लेकर रहता था। वह आईटीआई कर रहा था। आरोपी 23 साल की पीड़िता का स्कूल में साथ पढ़ा दोस्त है। जो निजी कॉलेज से बीएचएमएस की पढ़ाई कर रही छात्रा का आरोप है कि दोस्त ने घूमने ले जाने के बहाने उसे होटल में ले गया फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

इसके बाद आरोपी ने छात्रा के साथ शादी करने का झांसा दिया। कुछ दिनों छात्रा ने शादी करने का दबाव डाला तो उसने शादी करने के लिए इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने मामले की महिला थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

School friend betrayed me स्कूल के दोस्त ने दिया धोखा school friend raped medical student भोपाल में मेडिकल छात्रा से रेप Rape of medical student मेडिकल स्टूडेंट से रेप भोपाल क्राइम न्यूज Bhopal crime news शादी का झांसा देकर रेप किया BHMS student molested बीएचएमएस छात्रा से ज्यादती बीएचएमएस की स्टूडेंट से रेप