BHOPAL. दीपावली और छठ पूजा के लिए अपने घरों और अपने तक जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने देश भर में बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई है। फेस्टिवल सीजन में पश्चिम मध्य रेल ने 8 स्पेशल ट्रेन (special train) चलाई जा रही है। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी के कोच है।
फेस्टिवल सीजन में रेलवे की विशेष तैयारी
बता दें कि दीपावली और छठ पूजा को लेकर बड़ी संख्या में लोग घरों को जाते हैं। जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। ट्रेनों में काफी भीड़ रहने के चलते कई बार कंफर्म टिकट भी नहीं मिल पाता। इसी को देखते हुए रेल प्रशासन ने फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशल ट्रेनों चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने भोपाल और जबलपुर से बिहार के दानापुर के लिए स्पेशन ट्रेनें चलाई है। रेलवे ने रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल, जबलपर-दानापुर-जबलपुर स्पेशल और कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। चलिए जानते हैं स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल...
रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान कर और उसी दिन रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति पहुंच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा पहुंच रही है।
ट्रेन का स्टॉपेज: सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा
रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 12 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 07:40 बजे रानी कमलापति पहुंच रही है।
ट्रेन का स्टॉपेज: नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा
जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंच रही है।
गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर 2024 तक गुरुवार और शनिवार को 11:45 बजे दानापुर से रवाना हो रही है। यह स्पेशल अगले दिन रात 00:10 बजे जबलपुर पहुंच रही है।
ट्रेन का स्टॉपेज: सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा
कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09803 कोटा-दानापुर स्पेशल 10 नवंबर तक रविवार और गुरुवार को कोटा से रात 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात में 20:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09804 दानापुर-कोटा स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को दानापुर से रात 21:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात में 22:25 बजे कोटा पहुंचेगी।
ट्रेन का स्टॉपेज: बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक