छठ पूजा के लिए एमपी से चल रही कई स्‍पेशल ट्रेनें, ये रही पूरी लिस्ट

रेल यात्रियों के अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में कई स्पेशल ट्रेन चलाई है। साथ ही जबलपुर से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Special trains from MP for Diwali and Chhath Puja
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. दीपावली और छठ पूजा पर भारतीय रेलवे ने देशभर में 7 हजार 296 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रा कर यात्री अपने घर और अपनों पर पहुंच रहे हैं। यात्रियों का लगातार अपने घरों के लिए निकलना जारी है। फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे ने विशेष इंतेजाम किए हैं। स्टेशन पर लाइन से ट्रेन में प्रवेश के लिए व्यवस्था बनाई गई है। साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात किए हैं। रेलवे ने पिछले साल 4 हजार 500 स्पेशल ट्रेन चलाई थीं।

MP से चल रही कई स्पेशल ट्रेनें

फेस्टिवल सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात और यात्री सुविधाओं को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल पर भी कई स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी के कोच है। जिसमें रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति, जबलपर-दानापुर-जबलपुर, रीवा-रानी कमलापति-रीवा, कोटा-दानापुर-कोटा और कटनी साउथ-चोपन-कटनी साउथ समेत कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जानें इन स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल...

रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति वीकली स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन उसी दिन रात 21:15 बजे रानी कमलापति पहुंच रही है। गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा वीकली स्पेशल 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात 22:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर और अगले दिन रीवा सुबह सुबह 07:20 बजे पहुंच रही है।

स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज: सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा

रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना हो कर और अगले दिन सुबह 07:40 बजे रानी कमलापति पहुंच रही है।

स्टॉपेज: नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा

जबलपुर-दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होकर और अगले दिन रात 00:10 बजे जबलपुर पहुंच रही है।

स्टॉपेज: सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा

कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09803 कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को कोटा से चलेगी। यह ट्रेन रात 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात में 20:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09804 दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को दानापुर से रात 21:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन रात में 22:25 बजे कोटा पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज: बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा

कटनी साउथ-चोपन-कटनी साउथ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09015 कटनी साउथ-चोपन स्पेशल प्रतिदिन 15 नंबवर 2024 तक कटनी साउथ से सुबह पांच बजे रवाना होकर, दोपहर 13:50 बजे चोपन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09016 चोपन-कटनी साउथ स्पेशल प्रतिदिन 15 नंवबर 2024 तक चोपन से दोपहर 15:30 बजे रवाना होकर, अगले दिन रात 00:40 बजे कटनी साउथ पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में खन्नाबंजारी, महरोई, विजसोता, ब्यौहारी, जोबा, मड़वासग्राम, निवासरोड, सराईग्राम, गजराबहरा, बरगवां, सिंगरौली एवं ओबरा डैम स्टेशनों पर रुकेगी।

3 नवंबर को चलेगी जबलपुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन

दीपावली और छठ पूजा पर रेलवे ने दिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई है। रेल प्रशासन ने जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित टोटल 24 कोच होंगे। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से स्पेशल ट्रेन की रिजर्वेशन सुविधा का लाभ उठा सकते है।

  • गाड़ी संख्या 02181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप चलेगी। यह रविवार 3 नवंबर को जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए प्रस्थान रात 20:20 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन दोपहर 12:15 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02182 हजरत निजामुद्दीन- जबलपुर स्पेशल ट्रेन भी एक ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन सोमवार 4 नवंबर 2024 को हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 13:25 बजे प्रस्थान करेगी। जो अगले दिन 04:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज: यह स्पेशल गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया कि यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए सभी स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज railway news रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश छठ पूजा Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज दीपावली भोपाल रेल मंडल रानी कमलापति स्टेशन पश्चिम मध्य रेल फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन Festival Season Special Train