आसमान में उड़ेंगे एक हजार लोग, उज्जैन में होने जा रहा है ये खास इवेंट

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने 9 नवंबर से होने वाले स्काई डाइविंग फेस्टिवल को लेकर तैयारी कर ली है। महाकाल की नगरी उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर लवर्स आसमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे। जानें पूरी डिटेल...

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Ujjain Sky diving festival
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में एक खास इवेंट होने जा रहा है, यह तीन महीने तक चलेगा। एक हजार लोग आसमान में उड़ेंगे। जी हां, सही पढ़ा आपने। दरअसल, मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के निर्देश पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल होने जा रहा है। 9 नवंबर को इसका आगाज होगा। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने इसकी पूरी तैयारी की है। उज्जैन में तीन महीने के लिए पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा।

मंत्री बोले- पूरी तरह सुरक्षित होगा इवेंट

इवेंट को लेकर संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि ट्रेंड ट्रेनर स्काई डाइवर के सहयोग से स्काई डाइविंग कराएंगे, यह पूरी तरह सुरक्षित होगी। उन्होंने बताया कि स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के तीन एडिशन की सफलता और एडवेंचर एक्टिविटी के प्रति पर्यटकों के उत्‍साह को देखते हुए इस साल उज्‍जैन में यह इवेंट किया जा रहा है।

8 बजे से 5 बजे तक होगी स्काई डायविंग

उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर लवर्स आसमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रहेगा। यदि आप भी इस इवेंट में भाग लेना चाहते हैं तो www.skyhighindia.com पर विजिट करके बुकिंग कर सकते हैं।

3 महीने में 1 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल

इस एडिशन में आयोजक संस्‍था Sky-high India स्‍पेशल स्‍काई-डाइविंग Aircraft New CESSNA  182P (fully modified for sky-diving) Aircraft का इस्तेमाल करेगी। इसकी कैपेसिटी कुल 6 सदस्‍यों की है, जिसमें एक बार में 2 प्रतिभागी, 02 Instructors के साथ स्‍काई डाइविंग कर सकेंगे। तीन महीने में एक हजार से ज्यादा लोगों के इस इवेंट में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

आधुनिक और सुरक्षित होगी राइड

स्काई डाईविंग का संचालन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (यूएसपीए) की ओर से सर्टिफाइड संस्था स्काई-हाई इंडिया द्वारा किया जा रहा है। स्काई डाइविंग में उपयोग किए जाने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निदेशालय में रजिस्टर्ड हैं।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

उज्जैन न्यूज मध्य प्रदेश एमपी टूरिज्म बोर्ड MP News भोपाल न्यूज CM Mohan Yadav Bhopal News Ujjain News एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव स्काई डाइविंग फेस्टिवल Sky diving festival पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी