मध्य प्रदेश में 97 नई सड़कों को मंजूरी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 187 करोड़ रुपए किए पास

मध्य प्रदेश में जल्द ही नई सड़कों का जाल बिछेगा। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी में 97 सड़कों को मंजूरी दी है। 187.73 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण होगा।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Bhopal Union Minister Shivraj Singh Chauhan approves 97 new roads
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम जनमन योजना के तहत एमपी की 97 सड़कों की मंजूरी दी है। 187.73 करोड़ रुपए की लागत से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवागमन सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इस दिशा में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में सड़कों को स्वीकृति दी है।

मध्य प्रदेश के लिए पीएम जनमन बैच IV (2024- 25) के तहत 187.73 करोड़ रुपए की लागत की 254.11 किलोमीटर लंबाई की 97 सड़कों को मंजूरी दी गई है। योजना के तहत जून 2024 से अब तक मध्य प्रदेश को 803 किलोमीटर लंबाई की कुल 283 सड़कें स्वीकृत की गई हैं, जिसकी लागत 613 करोड़ रुपए है। सड़कों के निर्माण से दूर-सुदूर के क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और रोजगार सृजन के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

एमपी के दौरे पर रहेंगे शिवराज सिंह चौहान

बता दें कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वह सलकनपुर और भेरूंदा में होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सलकनपुर में देवीदर्शन कर देवी लोक का अवलोकन भी करेंगे। साथ ही भेरूंदा में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान और एमपी के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल उपस्थित रहेंगे।

अब तक कई परियोजनाएं स्वीकृत

बता दें कि पीएम जनमन योजना के तहत मध्य प्रदेश को 613 करोड़ की लागत से 803 किलोमीटर लंबाई की 283 सड़कों को स्वीकृति मिली है। जिसमें 114.66 करोड़ रुपए की केंद्र के अंश के रूप में राज्य को जारी की गई है। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 2024-25 में 3 लाख 68 हजार 500 नए मकान निर्माण का लक्ष्य है। अब तक 3 लाख 30 हजार 186 मकान स्वीकृत और 4 हजार 490 घरों का निर्माण किया जा चुका है। जिसमें 872.85 करोड़ रुपये का केंद्र का अंश जारी किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News भोपाल न्यूज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान Bhopal News Union Minister Shivraj Singh Chauhan एमपी की 97 सड़कों की मंजूरी MP new roads Approval एमपी में नई सड़कों की स्वीकृति एमपी न्यूज शिवराज सिंह चौहान पीएम जनमन योजना