BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में युवक की आत्महत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बजरिया थाना क्षेत्र में 28 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। युवक के शव के पास से बरामद सुसाइड नोट ने पुलिस और परिजनों को चौंका दिया। युवक ने सुसाइड नोट (Suicide Note) में लिखा कि उसे 7 आत्माएं परेशान कर रही थीं, जिससे परेशान होकर वह यह कदम उठा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सुसाइड नोट में हैरान करने वाली बातें
बजरिया पुलिस ने बताया कि किराए के घर में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले में पड़ोसियों से पूछताछ की गई है।
पुलिस के मुताबिक युवक ने सुसाइड नोट में हैरान कर देने वाली बातों का जिक्र किया है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि कई लोगों ने मुझे परेशान किया है। यहां सात आत्माएं हैं। ये सभी मुझे लगातार परेशान कर रही हैं। इसलिए मैं अपना शरीर छोड़ रहा हूं। अब अगले जन्म में मैं अपना वास्तविक शरीर धारण करूंगा। मैं इन आत्माओं से मुक्ति चाहता हूं। सुसाइड नोट में इस तरह की डरावनी बातों से परिवार वाले हैरान हैं। साथ ही क्षेत्रवासी दहशत में हैं।
प्राइवेट कंपनी में काम करता था तरुण शर्मा
पुलिस ने बताया कि सुसाइड करने वाला तरुण शर्मा मूल रूप से बैतूल जिले के शाहपुर का रहने वाला था। मृतक इंदौर की प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी था, वह काम के सिलसिले में भोपाल समेत कई जगह जाना करना पड़ता था। फिलहाल पुलिस ने मृतक की बहन को घटना की सूचना देकर भोपाल बुलाया है। पुलिस ने पीएम के बाद युवक का शव उसकी बहन को सौंप दिया है। इसके बाद बहन ने भोपाल में ही भाई तरुण का अंतिम संस्कार कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें