BHOPAL. मध्यप्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ( ED ) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED भोपाल ने मेसर्स जगदंबा एएमडब्ल्यू ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड (JAAPL) की 5.32 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क की है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत कार्रवाई की गई है।
-
Mar 12, 2024 14:27 IST
JAAPL की 5.32 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क
जानकारी के मुताबिक ED भोपाल ने JAAPL की 5.32 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क की है। मध्यप्रदेश के जबलपुर, बांधवगढ़ (उमरिया), रीवा, शहडोल, स्लीमनाबाद (कटनी) में जमीन (कृषि, वाणिज्यिक और आवासीय), वाहन शोरूम / डीलरशिप, आवासीय घर और कारों के रूप में 55 संपत्तियां कुर्क की गई हैं।
बता दें, दिग्विजय सिंह मानहानि केस में आज दोषमुक्त करार दिए गए। MPMLA कोर्ट (ग्वालियर) के जज महेंद्र सैनी ने माना कि केस चलाने योग्य नहीं है।