BINA. बीना विधायक निर्मला सप्रे की पार्टी सदस्यता को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। गुरुवार (17 अक्टूबर) को विदिशा के बीना में बड़ा हंगामा हुआ। कांग्रेस नेताओं ने विधायक निर्मला सप्रे के घर और दफ्तर पर कांग्रेस का झंडा लगाने की कोशिश की, इससे बवाल हो गया। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, जिसमें झड़प हो गई। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
यह है विवाद की जड़
मामला विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता से जुड़ा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें कहा है कि वह अभी भी कांग्रेस की सदस्य हैं। यहां गौरतलब है कि कुछ समय पहले उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी। कांग्रेस का कहना है कि अगर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी, तो अब तक उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया।
पुलिस ने की बैरिकेडिंग
कांग्रेस कार्यकर्ता झंडे के साथ विधायक के घर और दफ्तर की ओर बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने रास्ते में बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोका। इस पर कांग्रेसियों ने बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की, जिससे पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया। हालात को काबू में करने के लिए बीना के आसपास के छह थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद कार्यकर्ताओं ने झंडे लगाने की कोशिश की, जिससे तनाव और बढ़ गया।
कांग्रेस ने कहा- क्यों हैं झंडे से आपत्ति
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर का कहना है कि विधायक निर्मला सप्रे ने 10 अक्टूबर को विधानसभा को स्पष्ट किया कि उन्होंने कांग्रेस नहीं छोड़ी है। ऐसे में उन्हें कांग्रेस के झंडे से आपत्ति क्या हो सकती है? इधर, विधायक निर्मला सप्रे ने यह साफ किया है कि उन्होंने कांग्रेस नहीं छोड़ी है। विधानसभा को दिए गए जवाब में उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई ऐसा सबूत नहीं दिया जिससे साबित हो कि उन्होंने दल बदला है।
सीएम के सामने बीजेपी ज्वाइन की थी
5 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सार्वजनिक रूप से विधायक निर्मला सप्रे को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ता उनसे इस्तीफा मांग रहे थे। हालांकि, अब निर्मला सप्रे ने कहा है कि वह बीजेपी की सदस्य नहीं हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी हाल ही में कहा कि सप्रे ने आधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता नहीं ली है।
इस खबर से संबंधित 5 FAQ
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक