/sootr/media/media_files/2025/05/31/jpgu95f64xdvRI3zaTX8.jpg)
MP News: बीजेपी की वार्ड 59 हरसिद्धी की पार्षद रूपाली पेंढारकर और उनके पिता अरूण पेंढारकर मारपीट व अन्य धाराओं में उन्हीं के क्षेत्र के थाने पंढरीनाथ में केस हो गया है। यह केस बजरंग दल के पदाधिकारी की शिकायत पर हुआ है।
वहीं उन्होंने भी बजरंग दल पदाधिकारी पर एफआईर कराई है। दोनों ने घटना का समय दो बजे और सवा दो बजे शुक्रवार 30 मई का बताया है। बजरंग दल पदाधिकारी ने पार्षद और पार्षद पिता दोनों पर हरसिद्धी की अवैध फूलमंडी से जमकर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया है।
बजरंग दल पदाधिकारी ने यह की शिकायत
बजरंग दल के अनिल पाटिल ने शिकायत की है कि नगर निगम ने हरसिद्धी की अवैध फूलमंड की बंद कराया है। इस पर बात करने के लिए रूपाली और उनके पिता ने मुझे चर्चा के लिए दोपहर में सवा दो बजे देवी अहिल्या कोचिंग के पास बुलाया। यहां कहा कि बिना पूछे फूलमंडी को लेकर ज्ञापन क्यों दिया, हमारा बहुत नुकसान करा दिया।
इस पर मैंने कहा कि वह रहवासियों ने की है। इस पर मुझे गालियां दी गई और दोनों ने मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस पर पार्षद और उनके पिता पर धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
उधर पार्षद के पिता ने यह कराई एफआईआर
वहीं पार्षद पिता अरुण पेंढारकर की शिकायत पर अनिल पाटिल पर बीएनएस की धारा 296, 351(2), 3(2) एसटी, एसटी एक्ट में केस कराया है। इसमें लिखा है कि निगम कर्मचारी को मैं कालका माता परिसर भेज रहा था, तभी अनिल पाटिल आए और गालियां देन लगे। जातिसूचक शब्द कहे और कहा कि बेटी को किसने टिकट दिया है पता है ना, पहले मेरे काम करवा नहीं तो जान से मार दूंगा।
पार्षद पिता ही चलाते हैं कार्यालय
इसके पहले भी यह पार्षद कई बार चर्चा में आ चुकी है। वैसे वह नाम की ही पार्षद है और पूरा कार्यालय उनके पिता अरूण ही चलाते हैं। नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक लेते हुए भी उनकी फोटो सामने आ चुकी हैं और वही उनके साथ क्षेत्र में दौरा कर निर्देश देते हैं। इसे लेकर भी कई बार आलोचना हो चुकी है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
Indore | एससी-एसटी एक्ट