60 के ऊपर वाले नेता नहीं बनेंगे जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष 45 से कम का

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए नेतृत्व के लिए आयु सीमा और तकनीकी दक्षता को महत्व दिया है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
BJP organization election
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhopal : मध्य प्रदेश की राजनीति में इस वक्त सत्तारूढ़ दल बीजेपी के संगठन चुनाव चर्चा का विषय बने हुए हैं। पार्टी ने इस बार संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया में बड़े बदलाव करते हुए नेतृत्व के लिए आयु सीमा और तकनीकी दक्षता को प्रमुखता दी है। नए क्राइटेरिया के तहत 60 साल से अधिक उम्र वाले नेता जिला अध्यक्ष नहीं बन सकेंगे। 45 साल से कम उम्र के नेता ही मंडल अध्यक्ष पद के लिए पात्र होंगे। यह कदम युवाओं और टेक एक्सपर्ट के रूप से सक्षम नेतृत्व को संगठन में लाने देने की दिशा में उठाया गया है।

बीजेपी ने संगठन को डिजिटल और टेक-फ्रेंडली बनाने की दिशा में भी बड़े कदम उठाए हैं। पार्टी के संगठन ऐप के जरिए बूथ समितियों से लेकर प्रदेश स्तर तक की एक्टिविटी डिजिटली रिकॉर्ड की जा रही हैं। बैठकें, प्रवास और अन्य कार्यक्रम सीधे संगठन ऐप पर अपडेट किए जाते हैं। इस नई तकनीकी संरचना को देखते हुए पार्टी ने यह तय किया है कि मंडल और जिला अध्यक्ष तकनीकी रूप से दक्ष होने चाहिए। इसके साथ ही वॉट्सऐप प्रमुख जैसे नए पदों का गठन किया जा रहा है, ताकि डिजिटल संचार को मजबूत बनाया जा सके। 

चुनाव प्रक्रिया का टाइमलाइन और नई गाइडलाइंस

1. बूथ समिति चुनाव

वर्तमान में बूथ समितियों के चुनाव हो रहे हैं।

2. मंडल अध्यक्ष चुनाव (1-15 दिसंबर)

15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के चुनाव पूरे होंगे।

3. जिला अध्यक्ष चुनाव (16-30 दिसंबर)

दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा।

4. आयु सीमा का प्रावधान

मंडल अध्यक्ष: 45 वर्ष से कम उम्र।
जिला अध्यक्ष: 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले नेता पात्र नहीं।

प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द संभव

मध्यप्रदेश में बीजेपी के 60 संगठनात्मक जिले हैं। 50 फीसदी जिलों में जिला अध्यक्षों का चुनाव पूरा होते ही केंद्रीय नेतृत्व को नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम भेजे जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में हो सकता है।

पुराने अध्यक्षों को मौका मिल सकता है

बीजेपी के 60 जिलों में से 12 जिलों में ऐसे अध्यक्ष हैं, जिनकी नियुक्ति को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है। इन जिलों में सर्वसम्मति बनने पर वर्तमान अध्यक्षों को दोबारा मौका दिया जा सकता है। हालांकि, निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नए कार्यकाल की गिनती निर्वाचन की तारीख से शुरू होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश वीडी शर्मा MP BJP एमपी बीजेपी Mohan Yadav politics news एमपी हिंदी न्यूज जिला अध्यक्ष