एमपी बीजेपी की 5वीं लिस्ट जारी, 9 और जिला अध्यक्ष घोषित, अब तक 56

एमपी में बीजेपी ने 9 और जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जिले सीहोर में नरेश मेवाड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बीजेपी अब तक 5 बार में 56 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है।

author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
एमपी बीजेपी जिला अध्यक्ष

एमपी बीजेपी जिला अध्यक्ष Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP BJP District President : एमपी में बीजेपी ने 9 और जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। गुरुवार रात घोषित नामों में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जिले सीहोर से नरेश मेवाड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। धार जिले में दो अध्यक्ष बनाए गए हैं। धार शहर में नीलेश भारती, धार ग्रामीण में चंचल पाटीदार को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा ग्वालियर ग्रामीण में प्रेम सिंह राजपूत, सतना में भगवती प्रसाद पांडे, खरगोन में नंदा ब्राह्मणे, पांढुर्ना में संदीप मोहोड़, शहडोल में अमिता छपरा और राजगढ़ में ज्ञान सिंह गुर्जर को जिले की कमान सौंपी गई है।

9 जिलों में हुई अध्यक्ष की नियुक्ति

इन जिलों में अटका नाम

भाजपा 5 बार में अब तक 56 संगठनात्मक जिलों के लिए जिला अध्यक्ष घोषित कर चुकी है। अब तक इंदौर के लिए घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि भाजपा 62 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर रही है। अभी इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है।

चौथी लिस्ट में ये जिले और उनके अध्यक्ष 

 जिला अध्यक्षों की तीसरी लिस्ट

 जिला अध्यक्षों की दूसरी लिस्ट

जिले का नामभाजपा जिला अध्यक्ष का नाम
भोपाल नगररविन्द्र यती
भोपाल ग्रामीणतीरथ सिंह मीणा
उज्जैन ग्रामीणराजेश धाकड़
गुनाधर्मेंद्र सिकरवार
अशोक नगरआलोक तिवारी
खंडवाराजपाल सिंह तोमर
श्योपुरशशांक भूषण
मैहरकमलेश सुहाने
बुरहानपुरमनोज माने
शिवपुरीजसमंत जाटव
पन्नाबृजेन्द्र मिश्रा
रतलामप्रदीप उपाध्याय
नीमचवंदना खंडेलवाल
छतरपुरचंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीणराजकुमार पटेल
मऊगंजडॉ. राजेन्द्र मिश्रा
हरदाराजेश वर्मा
देवासराय सिंह सेंधव

चार जिलों में महिला नेत्रियों को कमान

बीजेपी ने इस बार जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों में महिला नेत्रियों को भी शामिल किया है। चौथी लिस्ट में ही नर्मदापुरम में प्रीति शुक्ला और सिवनी में ​मीना बिसेन को जिम्मेदारी दी है। वहीं इससे पहले बीजेपी सागर ग्रामीण में रानी पटेल और नीमच में वंदना खंडेलवाल को जिलाध्यक्ष का जिम्मा सौंप चुकी है।

पहली लिस्ट में दो जिला अध्यक्ष

रविवार 11 जनवरी देर रात सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के गृहनगर उज्जैन के लिए जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई। यहां संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र विदिशा के जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP BJP मोहन यादव मध्य प्रदेश district president जिला अध्यक्ष एमपी हिंदी न्यूज