एमपी बीजेपी में जिला अध्यक्षों की तीसरी लिस्ट जारी, अब तक 32 की घोषणा
मध्य प्रदेश में बीजेपी जिला अध्यक्षों की तीसरी सूची जारी हो गई है। 12 और जिलों में अध्यक्षों की घोषणा की गई है। बीजेपी अब तक मध्य प्रदेश में 32 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है।
MP BJP District Presidents list Photograph: (the sootr)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
MP BJP District President : मध्य प्रदेश में बीजेपी जिला अध्यक्षों की तीसरी सूची जारी हो गई है। बीजेपी ने 12 और जिलों में अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इससे पहले 20 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है। इन 20 में से 9 जिलों के अध्यक्षों को रिपीट किया गया है। बीजेपी अब तक मध्य प्रदेश में 32 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है। रविवार 11 जनवरी देर रात सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के गृहनगर उज्जैन के लिए जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई। यहां संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र विदिशा के जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई।
जिला अध्यक्षों की तीसरी लिस्ट
एमपी बीजेपी जिला अध्यक्ष तीसरी लिस्ट Photograph: (the sootr)एमपी बीजेपी जिला अध्यक्ष तीसरी लिस्ट Photograph: (the sootr)एमपी बीजेपी जिला अध्यक्ष तीसरी लिस्ट Photograph: (the sootr)
जिला अध्यक्षों की दूसरी लिस्ट
जिले का नाम
भाजपा जिला अध्यक्ष का नाम
भोपाल नगर
रविन्द्र यती
भोपाल ग्रामीण
तीरथ सिंह मीणा
उज्जैन ग्रामीण
राजेश धाकड़
गुना
धर्मेंद्र सिकरवार
अशोक नगर
आलोक तिवारी
खंडवा
राजपाल सिंह तोमर
श्योपुर
शशांक भूषण
मैहर
कमलेश सुहाने
बुरहानपुर
मनोज माने
शिवपुरी
जसमंत जाटव
पन्ना
बृजेन्द्र मिश्रा
रतलाम
प्रदीप उपाध्याय
नीमच
वंदना खंडेलवाल
छतरपुर
चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण
राजकुमार पटेल
मऊगंज
डॉ. राजेन्द्र मिश्रा
हरदा
राजेश वर्मा
देवास
राय सिंह सेंधव
पहली लिस्ट में दो जिला अध्यक्ष
रविवार 11 जनवरी देर रात सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के गृहनगर उज्जैन के लिए जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई। यहां संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र विदिशा के जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई।
दो जिला अध्यक्ष हुए रिपीट
भाजपा की तीसरी सूची में दो जिला अध्यक्षों को दोहराया गया है। कटनी में दीपक टंडन सोनी और बालाघाट में रामकिशोर कांवरे को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
इन जिलों की लिस्ट पहले क्यों
भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची घोषित न होने से प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं में असंतोष पनप रहा था। कई जिलों में जिला अध्यक्षों को लेकर तलवारें खिंची हुई हैं। वहीं सागर, ग्वालियर, इंदौर जैसे महानगरों में दिग्गज अपने करीबियों को अध्यक्ष बनवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा ने सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र मुख्यालय विदिशा जिले से महाराज सिंह दांगी को जिला अध्यक्ष घोषित किया है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि इन दोनों जिलों में इन नामों को लेकर कोई विरोध नहीं था। दोनों जिलों के नवनियुक्त अध्यक्ष स्थानीय दिग्गजों के करीबी हैं, इसलिए भाजपा ने सबसे पहले इन दो जिलों की घोषणा की।
दूसरी लिस्ट में 9 जिलों के अध्यक्ष रिपीट
सोमवार 13 जनवरी रात जारी किए गए 18 जिला अध्यक्षों में से 9 को रिपीट किया गया है। रतलाम में प्रदीप उपाध्याय, बुरहानपुर में मनोज माने, हरदा में राजेश वर्मा, मैहर में कमलेश सुहाने, मऊगंज में राजेंद्र मिश्रा, पन्ना में बृजेंद्र मिश्रा, छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम, अशोकनगर में आलोक तिवारी और गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को फिर से जिलों की कमान सौंपी गई है।