नहीं रहे चाय वाले बाबू जी और पूर्व विधायक रायसिंह राठौर

खरगोन से बीजेपी के पूर्व विधायक रायसिंह राठौर का रविवार को निधन हो गया। रायसिंह राठौर पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। रायसिंह 1990 से 1993 तक खरगोन से बीजेपी विधायक रहे हैं।

author-image
Ravi Singh
New Update
MP BJP Khargone Raisingh Rathore passed away

MP BJP Khargone Raisingh Rathore passed away Photograph: (the sootr )

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और खरगोन विधानसभा सीट से विधायक रायसिंह राठौर का रविवार 29 दिसंबर को निधन हो गया। पूर्व विधायक ने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पूर्व विधायक रायसिंह के निधन की खबर सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को कुंडा घाट स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।

एमजी रोड पर बेचते थे चाय

आपको बता दें कि रायसिंह राठौर जनसंघ के दिनों से ही पार्टी और उसकी विचारधारा से जुड़े हुए थे। वे खरगोन के एमजी रोड पर चाय बेचते थे। यहीं से उनका नाम चाय वाले बाबूजी पड़ा। वे सिर्फ एक बार विधायक चुने गए हैं। वे साल 1990 में खरगोन सीट से विधायक चुने गए थे। इससे पहले वे जिला अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, जिला महामंत्री जैसे अहम पदों पर अपना योगदान दे चुके हैं।

बाबरी विध्वंस के कारण गई विधायिकी

1990 में मध्य प्रदेश में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी थी। हालांकि, 1992 में विवादित बाबरी मस्जिद के विध्वंस के कारण 1993 में बीजेपी सरकार भंग हो गई थी। इसमें रायसिंह राठौर को अपना विधायक पद भी गंवाना पड़ा था। हालांकि, 2003 में एक बार फिर सरकार बनाने के बाद बीजेपी ने रायसिंह राठौर को मध्य प्रदेश खाड़ी ग्रामोद्योग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया। वे 2004-2011 तक इस बोर्ड के अध्यक्ष रहे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी बीजेपी Khargone News एमपी हिंदी न्यूज रायसिंह राठौर Raisingh Rathore