/sootr/media/media_files/2024/12/29/S3jfsysFO07bTViWvrl1.jpg)
MP BJP Khargone Raisingh Rathore passed away Photograph: (the sootr )
मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और खरगोन विधानसभा सीट से विधायक रायसिंह राठौर का रविवार 29 दिसंबर को निधन हो गया। पूर्व विधायक ने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पूर्व विधायक रायसिंह के निधन की खबर सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को कुंडा घाट स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।
एमजी रोड पर बेचते थे चाय
आपको बता दें कि रायसिंह राठौर जनसंघ के दिनों से ही पार्टी और उसकी विचारधारा से जुड़े हुए थे। वे खरगोन के एमजी रोड पर चाय बेचते थे। यहीं से उनका नाम चाय वाले बाबूजी पड़ा। वे सिर्फ एक बार विधायक चुने गए हैं। वे साल 1990 में खरगोन सीट से विधायक चुने गए थे। इससे पहले वे जिला अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, जिला महामंत्री जैसे अहम पदों पर अपना योगदान दे चुके हैं।
बाबरी विध्वंस के कारण गई विधायिकी
1990 में मध्य प्रदेश में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी थी। हालांकि, 1992 में विवादित बाबरी मस्जिद के विध्वंस के कारण 1993 में बीजेपी सरकार भंग हो गई थी। इसमें रायसिंह राठौर को अपना विधायक पद भी गंवाना पड़ा था। हालांकि, 2003 में एक बार फिर सरकार बनाने के बाद बीजेपी ने रायसिंह राठौर को मध्य प्रदेश खाड़ी ग्रामोद्योग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया। वे 2004-2011 तक इस बोर्ड के अध्यक्ष रहे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक