पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के चलते केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत समारोह का कार्यक्रम स्थगित ( welcome ceremony of Union Ministers postponed ) हो गया है। सत्यनारायण जटिया की पत्नी कलावती जटिया ने 73 साल की आयु में अंतिम सांस ली। वह दिल्ली में ही रहती थीं और पिछले कुछ दिन से बीमार होने पर एम्स में भर्ती थीं।
सम्मान समारोह के बजाय अब श्रद्धांजलि देंगे केंद्रीय मंत्री
एमपी में केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था, सत्यनारायण जटिया की पत्नी का निधन हो गया जिसके चलते केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत समारोह का कार्यक्रम नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होंगे। साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी श्रद्धांजलि देने जाएंगे।
हाथी ने किया ऐसा कांड कि हो गया गिरफ्तार देखें वीडियो
सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
सत्यनारायण जटिया की पत्नी कलावती जटिया ने 73 साल में अंतिम सांस ली। रविवार रात तक पार्थिव देह उज्जैन पहुंचेगी। सोमवार को अंतिम संस्कार उज्जैन में होगा।
बीजेपी नहीं मनाएगी जश्न
मध्यप्रदेश के 6 सांसदों को केन्द्र में मंत्री बनाया गया है। इन मंत्रियों ने 9 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही मंत्री पद की शपथ ली थी। इन सभी 6 मंत्रियों के आज राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी ( BJP ) मुख्यालय में स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। लेकिन अब बीजेपी जीत का जश्न नहीं मनाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने दिया आमंत्रण
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इन सभी 6 केन्द्रीय मंत्रियों को मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया था। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष र्वीडी शर्मा के निमंत्रण पर शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, सावित्री ठाकुर, दुर्गादास उइके और राज्यसभा सदस्य एल. मुरुगन शामिल हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक