/sootr/media/media_files/nF4kzawhDm3AzxcjyofP.jpg)
एमपी के एक पंडितजी ने सिवनी जिले की रहने वाली दुल्हन की कनाडा के रहने वाले दूल्हा से ऑनलाइन शादी करवा दी। विवाह के दौरान रीति रिवाज के साथ-साथ संस्कार और मंत्रोच्चार के साथ दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। इस दौरान विदेश से जुड़े दूल्हा-दुल्हन सहित बराती भी ऑनलाइन रहे। विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन सहित परिवार के लोगों ने संकल्प लिया कि मध्य प्रदेश पहुंचकर पंडितजी को दान दक्षिणा देंगे।
ऑनलाइन जुडे़ घराती-बराती
इस शादी में वर-वधू और घराती-बाराती कनाडा से ऑनलाइन जुड़े थे। इस दौरान जोड़े ने पंडित जी के बताए सभी संस्कार पूरे किए और रस्में निभाईं। फिर पंडित जी ने मंत्र पढ़ते हुए ही हिंदू विधि-विधान से उनके सात फेरे पूरे करवाए। विवाह संपन्न होने के बाद वर-वधू ने पंडितजी को सिवनी पहुंचकर दक्षिणा देने का संकल्प लिया।
इसलिए हुई ऑनलाइन शादी
सिवनी के बारापत्थर निवासी परिवार की बेटी संगीता की शादी कनाडा के टोरंटो शहर निवासी कायल से शादी हुई। काम की व्यस्तता के कारण दोनों भारत आकर शादी करने में असमर्थ थे। इसके बाद संगीता ने सिवनी में अपने परिजनों से बातचीत की। परिजनों ने बच्चों की परेशानी को समझते हुए सिवनी के पंडित राजेंद्र पांडेय से मिलकर शादी की तारीख तय करवाई। तारीख तय होने के बाद उन्होंने पंडितजी से ऑनलाइन जुड़कर शादी कराने का आग्रह किया। उसके बाद पंडितजी ने दोनों की ऑनलाइन शादी कराई।
पहले भी पंडित जी करा चुके हैं ऐसी शादी
पंडित राजेंद्र पांडे बताते हैं कि उनके लिए ऑनलाइन शादी करने का यह दूसरा अनुभव है। इसके पहले वह अमेरिका में बैठे वर-वधू की शादी करवा चुके हैं। इस प्रकार की शादी के लिए वह आगे भी तैयार रहेंगे। इस शादी से दोनों के परिजन खुश हैं और भारत आकर उन्होंने दक्षिण देने का संकल्प भी लिया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक