Bhopal : मध्य प्रदेश की उपचुनाव वाली सीटों पर 23 नवम्बर को काउंटिंग होगी। श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुदनी सीट पर काउंटिंग होगी। दोनों सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। बुदनी सीट पर बीजेपी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल मैदान में हैं। वहीं, विजयपुर में बीजेपी के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच मुकाबला है।
दोनों ही सीट पर 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू होगी। पहले बुदनी विधानसभा का रिजल्ट आएगा। यहां की काउंटिंग सीहोर के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। इस विधानसभा क्षेत्र के 363 पोलिंग बूथ के वोटों की गिनती 14-14 टेबल्स पर की जाएगी। काउंटिंग 13 राउंड में पूरी होगी। इस लिहाज, से विजयपुर से पहले बुदनी का रिजल्ट आएगा। विजयपुर में 21 राउंड में काउंटिंग होगी। 16 टेबल लगाई जाएंगी।
ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल पर ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था होगी। केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेगा। प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टाफ और एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा।
दोनों सीटों पर कम वोटिंग
13 नवंबर को हुए उपचुनाव के मतदान में बुदनी सीट पर 77.32 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि विजयपुर में 77.85 फीसदी वोट पड़े हैं। वर्ष 2023 में नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में बुदनी में 84.86 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह उपचुनाव में बुदनी में 7 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है। वहीं, विजयपुर सीट पर 2023 में कांग्रेस से रामनिवास रावत ने चुनाव जीता था, तब वहां 81.33 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। अब उपचुनाव में यहां भी वोटिंग कम हुई और आंकड़ा 77.85 प्रतिशत रह गया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक