/sootr/media/media_files/r4nRQ2ntp13Wl4CpVO5t.png)
BHOPAL. मध्य प्रदेश में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सरकार की बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है। प्रदेश में कई जिलों मे अतिक्रमण और अवैध घरों और दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है। बुधवार को बुराहनपुर में जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन मदरसे पर बुलडोजर चलाते हुए जमींदोज कर दिया है। मदरसे के यह भवन वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया जा रहा था।
ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई
बुरहानपुर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई शिकारपुरा थाना क्षेत्र के सांडस कला गांव में की है। दरअसल, वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी के नाम से मदरसे के लिए भवन का निर्माण किया जा रहा था, यह पक्का भवन लेंटर हाइट तक तैयार हो गया था। जिसको लेकर ग्रामीणों की शिकायत ने की थी।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई
ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन की टीम ने निर्माणाधीन मदरसा भवन पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। अतिक्रमण के खिलाफ इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम भागीरथ बाखला, सीएसपी गौरव पाटिल मौके पर थे। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक