New Update
/sootr/media/media_files/h2xcol37Nz1GV0Jy1YpM.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
सोमवार को आयोजित मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्तपूर्ण फैसले किए गए। मीडिया ब्रीफिंग के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अब गंभीर मरीजों को कलेक्टर और cmo की अनुशंसा पर मिलेगी एयर एंबुलेंस मिल सकेगी। अगर कोई मरीज इस सुविधा का लाभ लेते हुए किसी निजी अस्पताल में इलाज करवाना चाहता है तो इसके लिए कुछ शुल्क देना होगा। इस सुविधा का लाभ उन मरीजों को मिल सकेगा, जिनका आयुष्यमान कार्ड होगा।
वीडियो ब्रीफिंग देखिए
आइए जानते हैं और क्या निर्णय लिए गए-
- किसानों को गेहूं पर 125 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेंगे। यह राशि समर्थन मूल्य से अलग होगी।
- कुंभ को देखते हुए एक मेडिकल कॉलेज और 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जाएगा।
- दूरस्थ रहने वाली अति पिछड़ी जनजातियों बैगा, सहारिया और भारिया के घरों पर निशुल्क इलेक्ट्रीफिकेशन होगा।
- 800 मेगावॉट बिजली के लिए अनुबंध होगा।