MP में शराब पार्टी में कहासुनी, दोस्तों ने ही काट दिया दोस्त का सिर

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, यहां शराब पीने के दौरान हुए विवाद में दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया गया। जानें पूरा मामला

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Chhatarpur friends murdered young man by slitting his neck
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के छतरपुर में शराब पार्टी के दौरान कई कहासुनी में दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी से गला काट कर नृशंस हत्या कर दी। युवक का सिर धड़ से अलग होकर 15 फीट दूर जा गिरा। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानें पूरा मामला

यह सनसनीखेज वारदात अलीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में हुई। यहां 54 साल के विशाल विशाल सिंह सिंगर की सिर कटी लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पुलिस ने नजारा देखा तो वह हैरान रह गई। विशाल सिंह का सिर से धड़ से अलग था,  सिर धड़ से 15 फीट की दूर पड़ा हुआ था। शव घर से कुछ दूरी पर खेत में मिला। पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है। मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शराब पार्टी में हुआ विवाद

ग्रामीणों का कहना है कि बड़ागांव निवासी विशाल सिंह रात में गांव के पप्पू कोरी के घर शराब पार्टी करने गया था। पार्टी में उसके साथ गांव के तीन दोस्त पप्पू, देवेंद्र रैकवार, खचोरी कुशवाहा मौजूद थे। विशाल अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, इसके बाद विशाल सिंह और दोस्तों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए दोस्तों ने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला करके विशाल सिंह की हत्या कर दी।

भाई ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के भाई देवेंद्र ने पप्पू कोरी और खचोरी कुशवाहा पर विशाल सिंह की हत्या करने आरोप लगाया है। देवेंद्र ने बताया कि इन दोनों ने भाई विशाल की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की है। हत्या की खबर लगते ही हम लोगों ने देखा तो उसका सिर शरीर से 15 फीट दूर पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। भाई विशाल पप्पू के घर पार्टी करने गया था। पप्पू, देवेंद्र रैकवार, खचोरी कुशवाहा ये सभी लोग बहुत अच्छे मित्र थे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले में नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम ने बताया कि अलीपुर के बड़ा गांव में एक सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम के अलावा डॉग स्क्वॉड को भी भेज दिया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है, जानकारी जुटाई जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश गला रेतकर हत्या MP News भोपाल न्यूज crime news Bhopal News छतरपुर न्यूज हत्या एमपी न्यूज छतरपुर क्राइम न्यूज Chhatarpur News शराब दोस्ती