CM के बेटे वैभव संग शालिनी लेंगी सात फेरे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की आज पुष्कर (अजमेर) के रिसोर्ट में शादी होगी। वैभव की शादी उनकी मित्र रही मध्य प्रदेश के हरदा के किसान परिवार की बेटी शालिनी से हो रही है।
राजस्थानी थीम पर सजाया रिसोर्ट
वैभव यादव और शालिनी यादव की वेडिंग के लिए रिसोर्ट को राजस्थानी थीम पर सजाया गया है। शाम को दोनों परिवारों की ओर से रिसेप्शन भी दिया जाएगा।
सिंपल तरीके से होगी वैभव-शालिनी की शादी
मोहन यादव के बेटे की शादी का फंक्शन भी पूरी तरह से सिंपल होगा। इस शादी में कुल 200 मेहमान ही शामिल होंगे, जिसमें वधू पक्ष से कुल 60 लोग और वर पक्ष के 140 लोग होंगे।
हरदा की रहने वाली हैं शालिनी
वैभव की शादी हरदा के रोलगांव की रहने वाली शालिनी पुत्री सतीश यादव के साथ हो रही है। शालिनी एक किसान परिवार से आती हैं।
बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक हैं वैभव
सीएम डॉक्टर मोहन यादव के बेटे वैभव यादव बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक हैं। इससे पहले वह एबीवीपी में सहमंत्री रह चुके हैं।
शादी में इतने मेहमान होंगे शामिल
वैभव यादव और शालिनी यादव की शादी में कुल 200 मेहमान ही शामिल होंगे। इसमें वधू पक्ष से कुल 60 लोग और वर पक्ष के 140 लोग शामिल होंगे।