तेज-तर्रार अफसर जुटाकर सीएम मोहन यादव ने अपडेट किया CMO का कुनबा

1999 बैच के IPS राकेश गुप्ता के सीएम के OSD बनते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव का सचिवालय तेज-तर्रार अफसरों से लैस हो गया है। सीएमओ में अब लॉ एंड आर्डर और प्रशानिक मामलों के अफसर तैनात हैं।

Advertisment
author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
तेज-तर्रार अफसर जुटाकर सीएम मोहन यादव ने अपडेट किया CMO का कुनबा...
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1999 बैच के IPS राकेश गुप्ता के सीएम के OSD बनते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव का सचिवालय तेज-तर्रार अफसरों से लैस हो गया है। सीएमओ में अब लॉ एंड आर्डर और प्रशानिक मामलों के अफसर तैनात हैं। इसका सीधा फायदा सरकार के कामकाज में भी जल्द दिखाई देने लगेगा। आइए जानते हैं कितना ताकतवर हुआ है मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री सचिवालय…

देर रात हुआ था राकेश गुप्ता का तबादला

इंदौर में पुलिस आयुक्त के रूप में पदस्थ IPS राकेश गुप्ता का तबादला देर रात किया गया था। इसी के साथ सीएम के पास दो IPS ओएसडी के रूप में तैनात हो गए हैं। इसके अलावा रिटायर्ड IAS महेश चौधरी भी सीएम के ओएसडी के रूप में पदस्थ हैं। शासन- प्रशासन से समन्वय के लिए मनीष पांडेय समन्वयक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मनीष पांडेय बैंक अधिकारी हैं। उनको डेपुटेशन पर लाया गया है। वे RSS के साथ भी समन्वय बनाते हैं। लोकेश शर्मा अशासकीय सदस्य के रूप में पदस्थ हैं। आलोक सोनी और आशीष कुमार खरे भी CM के OSD हैं। इसके अलावा IPS राजेश कुमार हिंगणकर सितंबर में रिटायर्ड हुए हैं और वे सीएमओ में ही ओएसडी के रूप में कार्यरत हैं।  उनके नियुक्ति आदेश जल्द ही जारी होने वाले हैं।

mp 7 ips transfer

राजौरा के नेतृत्व में ये अफसर संभालेंगे जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी की पदस्थापना के बाद कोर टीम के बीच विभागों को बांट दिया है। विभागों का यह बंटवारा अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला और राघवेन्द्र सिंह, सचिव भरत यादव को महत्तवपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

इसके अलावा अपर सचिव के रूप में अविनाश लवानिया, इलैया राजा, उपसचिव चंद्रशेखर बालंम्बे,आदित्‍य कुमार शर्मा और संदीप केरकट्टा को नियुक्त किया गया है। उप सचिव के रूप मे डॉ. मनीष कुमार, हृदयेश श्रीवास्‍तव, ऋषि पंवार नियुक्त हैं। आशुतोष गोस्वामी अंडर सेक्रेटरी के रूप में तैनात हैं। इसके अलावा विनोद जकरिया को निज सचिव मुख्यमंत्री, तेजसिंह उईके और राजकुमार माहौर को अनुभाग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

IAS अधिकारी इलैया राजा टी. मोहन यादव Mohan Yadav राकेश गुप्ता आईएएस अविनाश लवानिया आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा Chief Secretary Rajesh Rajora