सीएम मोहन यादव ने कोर टीम को बांटे विभाग, जानें किसको मिला सबसे ज्यादा पावर, किसका घटा वेटेज

प्रमुख संजय शुक्ला और सचिव भरत यादव को सबसे ज्यादा भारी भरकम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह के पास भी महत्वपूर्ण विभाग हैं, लेकिन शुक्ला और यादव के पास ज्यादा वेटेज वाले विभाग आए हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
 Mp CM Mohan Yadav core team  Sanjay Shukla Bharat Yadav IAS द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. सीएम मोहन यादव ने अपनी कोर टीम के बीच काम का बंटवारा कर दिया है। इसमें अपर मुख्य सचिव सहित 2 प्रमुख सचिव और एक सचिव के बीच काम बांटा गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि अपर सचिव और उप सचिव को सीधे विभागों की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। इन्हें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को रिपोर्ट करना होगा और इनके द्वारा सौंपी गईं जिम्मेदारी को पूरा करना होगा। 

संजय शुक्ला और भरत यादव को सबसे बड़े विभाग

सीएम मोहन यादव की ओर से काम का बंटवारा करने के बाद विभाग के हिसाब से इसका विश्लेषण करना होगा। इसमें जो सामने निकल कर आ रहा है, उसके तहत प्रमुख संजय शुक्ला और सचिव भरत यादव को सबसे ज्यादा भारी भरकम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह के पास भी महत्वपूर्ण विभाग हैं, लेकिन शुक्ला और यादव के पास ज्यादा वेटेज वाले विभाग आए हैं।

अपर सचिव और उप सचिव को सीधे विभाग नहीं सौंपे

 CM Mohan Yadav  की ओर से किए गए कार्य विभाजन में अपर सचिव और उप सचिव को सीधे विभाग नहीं सौंपे गए हैं। इन्हें अपर मुख्य सचिव, 2 प्रमुख सचिव और एक सचिव को रिपोर्ट करना होगा। इससे पहले की व्यवस्था में अपर सचिव और उप सचिव के पास सीधे विभागों की जिम्मेदरी थी।

किसे कौन से बड़े विभागों की जिम्मेदारी मिले

राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव

सीएम की घोषणाओं सहित सभी विभागों के कार्य और मॉनीटरिंग देखेंगे।

संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव

सामान्य प्रशासन, कार्मिक, गृह, वित्त, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य, नगरीय प्रशासन एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण, परिवहन, जल संसाधन,  लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, वन, ऊर्जा सहित अन्य विभाग

भरत यादव, सचिव

जनसंपर्क, लोक निर्माण, राजस्व, पीएचई, खनिज, वाणिज्यक कर, सहकारित, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि सहित अन्य विभाग देखेंगे।

राघवेंद्र सिंह, प्रमुख सचिव

 स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यावरण, पर्यटन, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, सामाजिक न्याया एवं अन्य विभाग देखेंगे।

 

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव राजेश राजौरा