/sootr/media/media_files/2025/07/26/cm-mohan-yadav-at-rewa-2025-07-26-09-13-31.jpg)
मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से आज 26 जुलाई, शनिवार को रीवा में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का भव्य शुभारंभ होगा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 26 जुलाई 2025 को रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के पर्यटन उद्योग में एक महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आया है।
इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य न केवल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में विस्तार करना है, बल्कि पर्यटन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में बिजनेस पार्टनरशिप को बढ़ावा देना भी है।
रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में होने वाले इस रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल और पर्यटन, संस्कृति, और धार्मिक मामलों के मंत्री श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी भी मौजूद होंगे।
मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्र की चुनौतियां
मध्यप्रदेश, जो अपनी ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है पर्यटन के लिहाज से बहुत संभावनाएं रखता है। लेकिन इसे पूरी दुनिया में एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए कई पहलुओं पर काम करने की जरूरत है। रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव इसी दिशा में एक जरूरी कदम है।
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के उद्देश्य
कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य विंध्य क्षेत्र (Vindhya region) के पर्यटन संभावनाओं को पहचानना, राज्य में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करना और स्थानीय व्यवसायियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। इस आयोजन के माध्यम से मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए कई नई योजनाओं का खुलासा किया है।
कॉन्क्लेव का मुख्य लक्ष्य मध्यप्रदेश में पर्यटकों की नंबर में वृद्धि करना, पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग और साझेदारी को मजबूत करना होगा। साथ ही, यह विंध्य क्षेत्र की अप्रयुक्त पर्यटन क्षमताओं को पहचानते हुए राज्य में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने पर भी केंद्रित रहेगा।
टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी नई रफ्तार
कॉन्क्लेव के पहले सत्र में मध्यप्रदेश की टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए छह प्रमुख निवेशकों को लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) दिए जाएंगे। ये निवेश होटल, रिसॉर्ट, वेलनेस और ईको-टूरिज्म क्षेत्रों में प्रस्तावित रहेंगे, जो धार, मंदसौर, रायसेन, विदिशा, जबलपुर और अलीराजपुर जिलों में केंद्रित होंगे।
- प्रखर पाव: मंदसौर में ईको-टूरिज्म गतिविधियों और धार में मिनी रिसॉर्ट की स्थापना की योजना है। गांधी सागर क्षेत्र में ईको-टूरिज्म गतिविधि के लिए 1 करोड़ रुपए और धार जिले के हेमाबर्डी क्षेत्र में फिक्स्ड टेंटिंग यूनिट/मिनी रिसॉर्ट के लिए भी 1 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित होगा।
- सिद्धार्थ सिंह तोमर: रायसेन जिले के ढकना चपना में होटल/रिसॉर्ट के माध्यम से देशी-विदेशी पर्यटकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए 5 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
- कैलाश फुलवानी (Kailash Phulwani): विदिशा जिले के नेहरयाई क्षेत्र में होटल/रिसॉर्ट सुविधाओं के लिए 3 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित होगा।
- रितु यादव, अफोर्ड मोटर्स जबलपुर: जबलपुर जिले में भेड़ाघाट के समीप नन्हाखेड़ा क्षेत्र में होटल/रिसॉर्ट पर 1 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित होगा।
- आनंद ताम्रकार, पुष्पा इंटरप्राइजेस अलीराजपुर: अलीराजपुर जिले के जूनाकट्ठीवाड़ा क्षेत्र में रिसॉर्ट एवं वेलनेस सेंटर के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।
इन परियोजनाओं से न केवल पर्यटन सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि स्थानीय समुदाय को पर्यटन आधारित रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, जिससे क्षेत्रीय पर्यटन को स्थायित्व और मजबूती मिलेगी।
आज का कार्यक्रम
|
डिजिटल बुकिंग की शुरुआत
कॉन्क्लेव में डिजिटल नवाचारों पर भी विशेष जोर दिया जाएगा। पर्यटन विभाग के तहत संचालित पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा (PM Shri Paryatan Vayu Seva) की बुकिंग अब IRCTC पोर्टल पर भी संभव होगी।
पहले यह बुकिंग केवल www.flyola.in के माध्यम से होती थी, लेकिन अब IRCTC जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से जुड़ने से सेवाएं और अधिक सहज और सुगम हो सकेंगी। यह वायु सेवा भोपाल, इंदौर, रीवा, सतना और सिंगरौली जैसे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़कर पर्यटन की पहुंच को व्यापक बनाएगी।
ग्राम होम-स्टे बुकिंग प्लेटफॉर्म का शुभारंभ
मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में पिछले माह 18 जून को "ग्रामीण रंग, पर्यटन संग" कार्यक्रम में एमपी पर्यटन विकास निगम (MPSTDC) और पर्यटन बोर्ड (MPTB) के बीच एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए थे।
इस पहल के तहत, प्रदेश के 61 चयनित पर्यटन ग्रामों के ग्राम होमस्टे (Rural Homestays) अब डिजिटल बुकिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगे। इस प्लेटफॉर्म की खासियत यह होगी कि यह DJUBO जैसे आधुनिक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम से संचालित होगा, जो सेंट्रल रिजर्वेशन सिस्टम से युक्त रहेगा।
इससे ग्रामीण होमस्टे अब MakeMyTrip, Yatra, EaseMyTrip जैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (OTA) से भी जुड़ पाएंगे। यह पहल स्थानीय उद्यमियों को डिजिटल रूप से सशक्त करके वैश्विक पर्यटक बाजार से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा।
डिजिटल प्रचार-प्रसार के लिए एमओयू
कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा दो प्रमुख डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों, Barcode Experiential और Qyuki Digital के साथ रणनीतिक साझेदारी के लिए एमओयू (MoU) किए जाएंगे।
इन कंपनियों की विशेषज्ञता डिजिटल ब्रांडिंग, इन्फ्लुएंसर कैंपेन और रचनात्मक सोशल मीडिया मार्केटिंग में है। यह सहयोग पर्यटन स्थलों की आधुनिक ब्रांडिंग को बल देगा और युवाओं के बीच मध्यप्रदेश को "अतुल्य भारत का दिल" (Heart of Incredible India) के रूप में और मजबूती से स्थापित करेगा।
अन्य जरूरी घोषणाएं
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में सीएम यादव कई और जरूरी प्रोजेक्ट्स की भी घोषणा करेंगे:
- चित्रकूट घाट में "Spiritual Experience" परियोजना: स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत इसका वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा।
- शहडोल में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (FCI) का उद्घाटन: 15.62 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह संस्था युवाओं को आतिथ्य सत्कार से जुड़ी ट्रेनिंग एवं रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगी।
- स्थानीय कला और हस्तशिल्प केंद्र: मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी जिलों में स्थानीय कला और हस्तशिल्प केंद्र स्थापित करने के लिए ग्राम सुधार समिति, एमएम फाउंडेशन और समर्थ संस्था के साथ अनुबंध किया जाएगा। यह पहल महिलाओं और कारीगरों को ट्रेनिंग, प्रोडक्शन और मार्केटिंग से जोड़ते हुए लाइवलीहुड के मौके दिए जाएंगे।
यह कॉन्क्लेव मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, जो राज्य में पर्यटन के विकास, निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
CM मोहन यादव | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दौरा | मोहन यादव का बड़ा फौसला | cm mohan yadav | CM Mohan Yadav decision | MP News | Madhya Pradesh | MP Tourism Board | mp tourism home stay | मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग