/sootr/media/media_files/2026/01/09/cm-mohan-yadav-2026-01-09-09-13-21.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज (09 जनवरी) का दिन बहुत ही व्यस्त रहने वाला है। सीएम मोहन यादव आज सीधी दौरे पर रहेंगे। वे क्षेत्र को 201 करोड़ रुपए की लागत वाले 209 विकास कार्यों की बड़ी सौगात देंगे।
इससे पहले वे भोपाल में डॉ. वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान समारोह में शामिल होकर एक्सपर्ट्स को सम्मानित करेंगे। आइए जानते हैं उनके दौरे का पूरा शेड्यूल...
ये खबर भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान समारोह में शामिल होंगे सीएम
सीएम मोहन यादव आज सुबह 11 बजे भोपाल के मिंटो हॉल पहुंचेंगे। वे यहां विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान समारोह में शामिल होंगे। यहां वे एक्सपर्ट्स को सम्मानित करेंगे।
उसके बाद वे दोपहर 12:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (V.C.) के माध्यम से चर्चा करेंगे। दोपहर 12:30 बजे सीएम भोपाल से ग्राम बहरी जिला सीधी के लिए रवाना होंगे।
सीधी को देंगे सौगात
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सीधी में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे क्षेत्र को 213 करोड़ रुपए की लागत के 209 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सीधी दौरे (सीएम मोहन यादव दौरा) में सीएम एक बगिया मां के नाम के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। इस कार्यक्रम में 505 हितग्राहियों को कुल 11 करोड़ 58 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...सिंहस्थ 2028 की तैयारी में एमपी, बिछेगा सड़कों का जाल, राजमार्गों को मिलेगा नया आकार
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सुबह 11:00 बजे: कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में राष्ट्रीय सम्मान समारोह और संगोष्ठी का शुभारंभ।
दोपहर 12:15 बजे: महत्वपूर्ण विषयों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (V.C.) के माध्यम से चर्चा।
दोपहर 12:30 बजे: भोपाल एयरपोर्ट से सीधी जिले के ग्राम बहरी के लिए प्रस्थान।
दोपहर 02:00 बजे: ग्राम बहरी आगमन और मुख्य कार्यक्रम में शिरकत।
शाम 04:00 बजे: सीधी से वापस भोपाल के लिए रवानगी।
ये खबर भी पढ़ें...माघ कृष्ण सप्तमी को चंद्र-ड्रायफ्रूट से बाबा महाकाल का श्रृंगार, यहां करें दर्शन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us