जहां PM मोदी ने बसाए चीते वहीं से मिल गया नया वन मंत्री, सीएम मोहन यादव ने लिए मजे

मध्य प्रदेश मुख्य मंत्री मोहन यादव का वनमंत्री पर जोक क्रैक करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सीएम यादव ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
cm mohan yadav statement
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CM Mohan Yadav Statement : सीएम मोहन यादव का एक बयान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान एक राजधानी भोपाल में बयान दिया, जिसकी क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। क्लिप में सीएम मोहन यादव वनमंत्री के मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

सीएम ने लिए वन मंत्री के मजे 

दरअसल, सीएम मोहन यादव बीते दिन सोमवार को अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने ठहाका लगाते हुए कहा ये भी गजब संयोग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में जहां चीते बसाए हैं, हमें नया वन मंत्री ( रामनिवास रावत ) भी वहीं से मिल गया। अब इस बयान की क्लिप लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है। 

हम दूसरे राज्यों को भी देंगे बाघ 

सीएम यादव ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में बाघों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरकार उन जगहों पर भी रिजर्व बनाने की तैयारी कर रही है, जहां फिलहाल टाइगर नहीं हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है। इसलिए इसका जीवन सुरक्षित करने के लिए हम दूसरे राज्यों को भी बाघ प्रदान करेंगे।

वनकर्मियों को किया सम्मानित 

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विलेज रीलोकेशन सतपुड़ा मॉडल, कान्हा की कहानियां, पेंच टाइगर बिहेवियर एक्टिविटी किट- 3 किताब का विमोचन किया।

इसके आलावा उन्होंने वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए बेहतर काम करने वाले वन कर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर वन मंत्री रामनिवास रावत , राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार उपस्थित थे। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

CM Mohan Yadav International Tiger Day वन मंत्री रामनिवास रावत अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस Forest Minister Ramniwas Rawat सीएम मोहन यादव