एमपी के दो सीएम राइज स्कूल विश्व के बेस्ट स्कूल अवॉर्ड के टॉप 10 में

T4 Education एक वैश्विक मंच है, जो 100 से अधिक देशों में से हर साल 4 अलग-अलग श्रेणियों में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ 10-10 स्‍कूलों का चयन करती है। संस्था की ओर से एमपी के दो स्कूलों का चयन किया गया है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
MP CM Rise School World Best School Award T4 Education द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
भोपाल.  मध्य प्रदेश के दो सीएम राइज स्‍कूलों को दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ 10 स्‍कूलों में चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय संस्‍था 'टी-4 एज्‍यूकेशन की ओर से घोषित लिस्ट के अनुसार सरकार सीएम राइज विनोबा स्कूल, रतलाम को इनोवेशन श्रेणी में तथा सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल, झाबुआ को सपोर्टिंग हेल्दी लाइफ्स श्रेणी में चुना गया है। 

सीएम राइज स्‍कूल एमपी सरकार का दूरदर्शी कार्यक्रम

 दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कूलों में प्रदेश के 2 सीएम राइज स्‍कूलों के चयन पर एमपी स्‍कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इन स्‍कूलों के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ ही विभाग की समूची टीम को बधाई दी है।
इस अवसर पर स्‍कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज हमारा राज्य वैश्विक मंच पर चमक रहा है। हमारे दो सीएम राइज स्कूलों ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में स्थान बनाया है। यह हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
ये स्कूल हमारे सीएम राइज स्कूल योजना का हिस्सा हैं, जो मध्य प्रदेश सरकार का एक दूरदर्शी कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य हमारे सरकारी स्कूलों को उत्कृष्टता के केंद्रों में लाना है, जो नवाचारी अभ्यासों और मजबूत सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं। ये उपलब्धियां हमारे शिक्षकों, स्कूल लीडर्स, छात्रों और पूरे समुदाय के अद्भुत समर्पण और प्रयास को दर्शाती हैं। 
इन स्‍कूलों के दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कूलों में शीर्ष स्‍थानों में शामिल होने पर स्‍कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने सीएम मोहन यादव एवं स्‍कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए समूची टीम को बधाई दी। प्रमुख सचिव ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे दो सीएम राइज स्कूलों को टी4 एजुकेशन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 सूची में शामिल किया गया है।
उल्‍लेखनीय है कि T4 Education एक वैश्विक मंच है, जो 100 से अधिक देशों के 2 लाख से अधिक शिक्षकों के समुदाय को नवाचारी प्रक्रियाओं और शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रोत्‍साहित करता है। टी-4 संस्‍था हर साल 4 अलग-अलग श्रेणियों में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ 10-10 स्‍कूलों का चयन करती है। इनका विवरण संस्‍था के वेब प्‍लेटफार्म पर प्रदर्शित किया जाता है। इस विवरण के आधार पर वोटिंग के पश्‍चात सर्वश्रेष्‍ठ 3-3 स्‍कूलों को वर्ल्‍ड बेस्‍ट स्‍कूल का पुरष्कार प्रदान किया जाता है। 

चयनित स्कूलों का परिचय

सीएम राइज विनोबा स्कूल, रतलाम:
1991 में अंबेडकर नगर, रतलाम की शहरी झुग्गियों में स्थापित इस स्कूल ने प्रारंभिक दिनों में कम नामांकन और उपस्थिति के साथ संघर्ष किया। 2018 में बंद होने के खतरे का सामना करने के बाद, प्रभावी नेतृत्व के तहत नवाचारी प्रक्रियाओं को लागू करके, समुदाय के भीतर विश्वास और एक आनंदमय तथा रचनात्मक शिक्षण वातावरण बनाकर स्कूल ने यह मुकाम हासिल किया।
सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल, झाबुआ:
2011 में स्थापित, यह स्कूल एक ऐसे सामुदायिक क्षेत्र में संचालित है, जहां 83% जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है, जहां अधिकांश लोगों की औसत मासिक घरेलू आय भी काफी कम है। सीएम राइज योजना में रूपांतरित होने पर स्कूल ने गहन सामुदायिक सहभागिता और एक सुरक्षित, स्वस्थ और सुलभ वातावरण बनाकर स्कूल को पुनर्जीवित किया। शाला ने बालिकाओं की सहज और निर्बाध शिक्षा की दृष्टि से सुविधापूर्ण बालिका छात्रावास की भी व्‍यवस्‍था की है। 
सीएम राइज स्कूल मंत्री उदय प्रताप सिंह एमपी स्‍कूल शिक्षा मंत्री टी4 एजुकेशन T4 Education