chool Holiday : मध्य प्रदेश में ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट के कारण बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही थी। इसी के चलते यह फैसला लिया गया और कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी गईं। प्रदेश के कई जिलों में 17 जनवरी और कुछ जिलों में 18 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं।
17 जनवरी को इन जिलों में छुट्टी
प्रदेश के उज्जैन, मंदसौर और नीमच जिलों के स्कूलों में 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। इन तीनों जिलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।
इन जिलों में 18 जनवरी तक अवकाश
School News
अशोकनगर, रतलाम, टीकमगढ़, गुना, दतिया, छतरपुर, शाजापुर और आगर मालवा में शीतलहर और गिरते तापमान को देखते हुए 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। इन जिलों के जिला कलेक्टरों ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इन जिलों में नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 17 और 18 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है।
आंगनवाड़ी केंद्रों में भी रहेगी छुट्टी
शीतलहर को देखते हुए 17 व 18 जनवरी को आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं के लिए नहीं होगा, उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित रहना होगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें