MP के छात्रों को अब नहीं काटने होंगे कॉलेज के चक्कर, घर बैठे मिलेगी काउंसलिंग की सुविधा

मध्य प्रदेश सरकार की डिजिटल शिक्षा पहल से छात्रों को पारदर्शी और सुलभ एडमिशन प्रक्रिया मिलेगी। घर बैठे मोबाइल एप या वेबसाइट से आवेदन कर आसानी से दाखिला लिया जा सकेगा।

author-image
Kaushiki
New Update
mp ug pg admission
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी कॉलेजों में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है।

यह प्रक्रिया 15 मई से 4 जुलाई 2025 तक चलेगी और तीन चरणों में पूरी की जाएगी। इनमें दो सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग और एक कॉलेज लेवल काउंसलिंग (CLC) शामिल है। छात्र अब घर बैठे ही मोबाइल एप या वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...LLB Career Options: LLB सिर्फ वकालत ही नहीं, देता है मल्टीडाइमेन्शनल करियर का मौका

एडमिशन के मेन स्टेज

पहले चरण में रजिस्ट्रेशन 30 मई तक होंगे, जबकि सीट अल्लोत्मेंट 5 जून को होगा। छात्र ई-प्रवेश मोबाइल एप और वेब पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इस बार एक वर्षीय पीजी कोर्स में भी प्रवेश उपलब्ध रहेगा।

रजिस्ट्रेशन फी

अब यूजी और पीजी के लिए अलग-अलग पोर्टल नहीं होंगे। सभी कोर्स के लिए प्रवेश epravesh.highereducation.mp.gov.in पोर्टल से होगा।

रजिस्ट्रेशन फी 100 रुपए निर्धारित किया गया है, लेकिन पहले चरण में छात्राओं से फी नहीं लिया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हाल ही में इस एप और पोर्टल का शुभारंभ किया।

ये खबर भी पढ़ें...Career Options After 12th: 12वीं के बाद क्या करें, कंफ्यूज हैं तो ये रहा गाइडेंस

घर बैठे आसान दाखिला

बता दें कि, छात्र अब घर बैठे ही मोबाइल एप या वेबसाइट epravesh.highereducation.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी। यह सुविधा प्रदेश के युवाओं के लिए शिक्षा के नए अवसर खोलने वाली साबित होगी।

यह नई प्रणाली मध्य प्रदेश सरकार की डिजिटल शिक्षा पहल का हिस्सा है, जो शिक्षा प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, सुलभ और तकनीकी रूप से समर्थ बनाती है। इससे हजारों छात्र बिना किसी परेशानी के अपने पसंदीदा कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे।

छात्र हित में बदलाव

  • UG और PG का प्रवेश अब एक ही प्लेटफॉर्म पर होगा।
  • छात्राएं पहले चरण में बिना रजिस्ट्रेशन फी के कर सकेंगी।
  • मोबाइल एप के जरिए भी घर बैठे काउंसलिंग के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकेगा।
  • यह कदम मध्य प्रदेश सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप छात्रों को सरल, पारदर्शी और क्विक एडमिशन प्रोसेस
  • प्रोवाइड करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

New Career Options: ये हैं नए जमाने के 10 नए कोर्स, जो कर सकते हैं आपकी जेब की कड़की दूर

क्या आपको भी है क्रिएटिव करियर का शौक, तो Packaging Designing Career रहेगा बेस्ट

 उच्च शिक्षा विभाग का फैसला | MP उच्च शिक्षा विभाग | MP News | Madhya Pradesh | एजुकेशन न्यूज | मध्यप्रदेश | मध्यप्रदेश न्यूज | नया शैक्षणिक सत्र | मध्यप्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र | Higher Education Department | MP Government Higher Education Department 

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश न्यूज MP Government Higher Education Department उच्च शिक्षा विभाग का फैसला Higher Education Department नया शैक्षणिक सत्र एजुकेशन न्यूज मध्यप्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र MP उच्च शिक्षा विभाग