/sootr/media/media_files/2025/03/22/LSPaKjqdkAQNqHOmSajI.jpg)
मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ( MP Congress ) का चेहरा पूरी तरह बदलने की तैयारी हो रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) ने अपने एक्स (X) हैंडल पर एक वीडियो जारी कर इस बदलाव के संकेत दिए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एमपी कांग्रेस ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया है।
60 दिनों में दिखेगा नया रूप
पीसीसी चीफ ने वीडियो में कहा कि पंचायत स्तर की बात हो, महिला कांग्रेस की बात हो, या फिर 45 साल से कम उम्र के ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति, जिलाध्यक्षों की हैसियत – इन सभी स्तरों पर संगठन को पुनर्गठित किया जाएगा। जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अगले 60 से 90 दिनों में प्रदेश कांग्रेस का पूरी तरह नया चेहरा दिखेगा।
संगठन में नई ऊर्जा भरेंगे!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 22, 2025
जनहित के लिए मिलकर लड़ेंगे! pic.twitter.com/hFGOtcErrh
गुजरात की तर्ज पर होगा पुनर्गठन
जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के अनुसार, कांग्रेस हाईकमान ने मध्यप्रदेश को गुजरात के साथ संगठनात्मक अभियान के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया है। इससे साफ है कि प्रदेश में कांग्रेस का ढांचा पूरी तरह बदलने वाला है। पार्टी नेतृत्व इस बदलाव के माध्यम से नए और युवा चेहरों को आगे लाने की रणनीति बना रहा है।
यह भी पढ़ें: सदन में बीजेपी ने ED को लेकर दी जानकारी तो भड़के जीतू पटवारी, बोले- सत्ता ने माना...
एमपी कांग्रेस ने भी किया ट्वीट
जीतू पटवारी के बाद एमपी कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि 60 से 90 दिनों में पूरे प्रदेश में पार्टी का नया चेहरा दिखेगा। मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं कि मध्यप्रदेश को गुजरात के साथ संगठनात्मक अभियान के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।
60 से 90 दिनों में पूरे प्रदेश में पार्टी का नया चेहरा दिखेगा। मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं कि मध्यप्रदेश को गुजरात के साथ संगठनात्मक अभियान के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।
— MP Congress (@INCMP) March 22, 2025
: श्री @jitupatwari जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष pic.twitter.com/FOwz3VW0YQ
यह भी पढ़ें:जीतू पटवारी का सीएम से सवाल, BJP विधायकों को 15 करोड़, कांग्रेस विधायकों को शून्य क्यों?
बदलाव के पीछे की रणनीति
युवा नेतृत्व को आगे लाना: पार्टी नए और ऊर्जावान नेताओं को मौका देकर संगठन को मजबूती देना चाहती है।
गुजरात मॉडल: कांग्रेस नेतृत्व गुजरात की रणनीति को अपनाकर चुनावी सफलता प्राप्त करने की योजना बना रहा है।
कार्यकर्ताओं में जोश भरने की तैयारी: लंबे समय से संगठनात्मक बदलाव की मांग उठ रही थी, जिसे अब लागू किया जा रहा है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें