MP में बनते ही टूटने लगी जीतू पटवारी की टीम, 2 सचिवों ने ठुकराया पद

मध्य प्रदेश कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद 2 नवनियुक्त सचिवों ने पद ठुकरा दिया है। लिस्ट आने के डेढ़ घंटे बाद ही नवनियुक्त मोनू सक्सेना और अमन बजाज ने पद छोड़ दिया है। मुरैना से रामलखन दंडोतिया ने भी पद को लेकर नाराजगी जताई है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Congress Executive Dissatisfaction among leaders
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के बाद अब टीम में बिखराव देखने को मिल रहा है। नेताओं में बगावत और असंतोष नजर आ रहा है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद 2 नवनियुक्त सचिवों ने पद ठुकरा दिया है। लिस्ट आने के डेढ़ घंटे बाद ही नवनियुक्त सचिव और भोपाल कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने इस्तीफा दे दिया। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमन बजाज ने भी पद छोड़ दिया है। मुरैना से रामलखन दंडोतिया को संयुक्त सचिव बनाया गया जिससे वह नाराज हो गए।

लिस्ट जारी, नेताओं में नाराजगी

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पहली सूची जारी करते हुए 177 पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की थी। कार्यकारिणी के विरोध को थामने के लिए मंगलवार रात दूसरी लिस्ट में 158 पदाधिकारी बनाए गए। इसमें 25 सदस्यीय पीएसी समेत 84 सचिव और 36 संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं। पीएसी में कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ ही दिग्विजय सिंह को भी शामिल किया गया है। अब पीसीसी में 355 पदाधिकारी हो गए हैं।

पहली लिस्ट के आते ही पार्टी के नेताओं में भारी नाराजगी देख गई थी। इसके बाद इंदौर से कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी सवाल उठाए थे।

ब्याज के साथ लौटाऊंगा एहसान

मुरैना से कांग्रेस नेता रामलखन दंडोतिया को संयुक्त सचिव बनाया गया, जिसके बाद वह नाराज हो गए। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से कहा है कि आपका यह एहसान ब्याज के साथ लौटाऊंगा। नाराजगी जताते हुए रामलखन दंडोतिया ने कहा कि मुझे संयुक्त सचिव बनाया गया है। लेकिन इस बारे में बात नहीं की गई। बता देते तो मैं मना कर देता।

मेरे सम्मान को पहुंचाई ठेस

रामलखन दंडोतिया ने आगे कहा कि पीपीसी चीफ जीतू पटवारी को शायद मालूम नहीं है कि 2022 में कमलनाथ की एआईसीसी सूची में मेरा नाम 78वें नंबर पर है। मुझे जनरल सेक्रेटरी बनाया गया था। 2017 में दीपक बावरिया और अरुण यादव ने सेक्रेटरी बनाया था। अब सहायक सचिव बनाया जाने से मेरे सम्मान को ठेस लगी है। दंडोतिया ने कहा कि वह कांग्रेस के लिए साधारण कार्यकर्ता के रूप में पूरी निष्ठा से काम करेंगे। अब कुछ दिन  घर पर कार्यकर्ताओं से बात करके आगे की रुपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये षड़यंत्र जिले के नेताओं का नहीं हैं।

नए लोगों को अवसर दिया जाए

नवनियुक्त सचिव अमन बजाज ने जीतू पटवारी की टीम का पद ठुकरा दिया। इंदौर के कार्यवाहक शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमन बजाज को सचिव बनाया गया था। उन्होंने पद लेने से इनकार करते हुए जीतू पटवारी को पत्र लिखा है।

अमन बजाज ने पत्र में लिखा कि... मैं पूर्व में मध्य प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी के रूप में कार्य कर चुका हूं। नए लोगों को अवसर देने का कष्ट करें। मैं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़कर भारत के संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा।

नवनियुक्त सचिव मोनू सक्सेना ने दिया इस्तीफा

भोपाल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रहे प्रदीप सक्सेना उर्फ मोनू को सचिव नियुक्त किया गया है। लेकिन मोनू सक्सेना ने सचिव पद लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है।

उन्होंने लिखा कि मैं कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा। आपके द्वारा मुझे प्रदेश कांग्रेस में सचिव का महत्वपूर्ण पद दिया गया है। मैं पूरे समय पार्टी की विचारधारा के लिया काम करता हूं। इसलिए मेरे स्थान पर किसी अनुभवी युवा साथी को पदस्थ कर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का अवसर दें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज कमलनाथ MP News बीजेपी कांग्रेस PCC Chief Jitu Patwari Bhopal News CONGRESS मध्य प्रदेश एमपी कांग्रेस एमपी न्यूज इस्तीफा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कांग्रेस में बगावत एमपी कांग्रेस कार्यकारिणी