DA Hike : प्रदेश के चार लाख से ज्यादा पेंशनर्स को अक्टूबर 2024 से 50 फीसदी की दर से महंगाई राहत मिलेगी। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने सहमति दे दी है। छठा वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स की महंगाई राहत 239 फीसदी होगी। वहीं जनवरी से अक्टूबर 2024 तक महंगाई भत्ते का बकाया चार किस्तों में कर्मचारियों को दिया जाएगा। वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
4 प्रतिशत बढ़ा DA
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अक्टूबर से पेंशनरों का महंगाई भत्ता 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है और सहमति मांगी है। राज्य सरकार ने वित्त विभाग को पत्र लिखकर अपनी सहमति जता दी है।
क्विज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
https://forms.gle/AEBP7ENcdgvH8Npt8
पेंशनरों को महंगाई राहत
पेंशनर कल्याण संघ के संरक्षक गणेश दत्त जोशी का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी पेंशनरों को दोयम दर्जे का नागरिक माना गया है। कर्मचारियों को जनवरी से अक्टूबर 2024 तक महंगाई भत्ते का एरियर दिया जाएगा, लेकिन पेंशनरों को अक्टूबर का बढ़ा हुआ महंगाई राहत दिया जाएगा। दोनों राज्यों के बीच बार-बार समझौते की बात हो रही है, लेकिन इसका कोई प्रावधान नहीं है।
नवंबर के वेतन में मिलेगा लाभ
कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ अक्टूबर के वेतन से देने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन दिवाली के कारण अधिकांश कर्मचारियों को 28 अक्टूबर को ही वेतन दे दिया गया था, इसलिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ नवंबर के वेतन से मिलेगा, जो दिसंबर में मिलेगा। एरियर चार बराबर किस्तों में दिसंबर 2024, जनवरी, फरवरी और मार्च 2025 में दिया जाएगा। एरियर की राशि जनवरी से सितंबर 2024 के बीच मरने वाले कर्मचारियों के नामित सदस्य को एकमुश्त दी जाएगी।
विद्युत वितरण कंपनियों ने भी बढ़ाया महंगाई भत्ता
बिजली वितरण कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता देंगी। कंपनियों ने महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इसमें सातवें वेतनमान में कर्मचारियों को फिलहाल एक जनवरी 2024 से मूल वेतन पर 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक