MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन में एक नया राजनीतिक विवाद तूल पकड़ रहा है। उदयपुरा से विधायक और राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पर उन्हीं की पार्टी के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने उपेक्षा का आरोप लगाया है।
एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, यह आरोप एक वायरल पत्र के जरिए सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह पत्र दर्शन सिंह चौधरी ने लिखा है, जिसमें राज्यमंत्री पर उपेक्षा के आरोप लगाए गए हैं।
सांसद ने दी सफाई– पत्र से नहीं है मेरा कोई लेना-देना
वायरल हो रहे पत्र में कथित रूप से लिखा गया है कि सांसद को जिले में होने वाले शासकीय कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया जा रहा। पत्र मुख्य सचिव विवेक जैन के नाम लिखा गया है, जबकि मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का नाम अनुराग जैन है।
इससे पत्र की प्रामाणिकता पर सवाल उठे हैं। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि मैंने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा। यह हो सकता है कि मेरे लेटरपैड का दुरुपयोग किया गया हो।
बरेली एसडीएम बोले– हमें ऐसे किसी पत्र की जानकारी नहीं
पत्र के वायरल होने के बाद जब बरेली एसडीएम संतोष मुदगल ने कहा हमें सांसद के किसी पत्र की कोई जानकारी नहीं है। प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें हर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है और सम्मान भी दिया जाता है।
यह भी पढ़ें...शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी का सरकारी स्कूल में कराया एडमिशन
सांसद-विधायक के बीच पहले भी दिख चुका है टकराव
सांसद दर्शन सिंह चौधरी का रायसेन जिले के भाजपा नेताओं से अक्सर टकराव की खबरें सामने आती रही हैं।
इससे पहले भी कार्यक्रमों में अनदेखी या आमंत्रण न मिलने को लेकर वह नाराजगी जता चुके हैं। बरेली विधानसभा क्षेत्र इसी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, इसलिए यह ताजा मामला और अधिक चर्चाओं में आ गया है।
यह भी पढ़ें...मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पर मारपीट का आरोप, रेस्टोरेंट में बवाल, संचालक ने किया ये दावा
फर्जी पत्र या राजनीतिक चाल?
वायरल हो रहे पत्र पर सांसद के दस्तखत और लेटरहेड दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सांसद खुद इससे इनकार कर रहे हैं। ऐसे में यह आशंका भी जताई जा रही है कि मामला किसी ने जानबूझकर खड़ा किया हो। अब देखना होगा कि भाजपा संगठन इस पर क्या रुख अपनाता है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
Mp Politics