MP में बदमाशों ने की फायरिंग, गोली लगने से एक छात्र गंभीर घायल

मध्य प्रदेश के दतिया में गोली मारकर ग्यारहवीं के छात्र की हत्या की कोशिश की गई। यहां बदमाशों ने बाइक सवार 3 दोस्तों पर गोली चला दी। जो छात्र को जा लगी। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Datia school student seriously injured due bullet
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के दतिया में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। यहां बदमाशों ने बाइक सवार तीन दोस्तों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से स्कूली छात्र गंभीर से घायल हो गया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह सनसनीखेज वारदात बड़ौनी थाना क्षेत्र के रेलवे पुल वेयर हाउस हुई। फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोग तड़ातड़ गोलियों की आवाज सिहर गए। बीच सड़क पर जो हुआ उससे लोग खौफ से भर गए। 

गोली मारकर छात्र की हत्या की कोशिश

बताया जा रहा है कि 11वीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र अपने दो दोस्तों के बाइक से जा रहा था। इस दौरान बादमाशों ने दोस्तों पर तड़ातड़ गोली चला दी। गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। गोली बैक सोल्डर को चीरते हुए छात्र के गर्दन में फंस गई। डॉक्टर्स छात्र का इलाज कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार लालू यादव नाम का छात्र अपने दोस्त नितेश और छोटू के साथ दतिया से वापस गांव लौट रहा था। तभी वेयरहाउस के पास बाइक सवार 3 बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और फायरिंग कर दी। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए एक गोली लालू के गर्दन में जाकर फंस गई। फिलहाल, बड़ौनी थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।

सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वारदात रेलवे पुल वेयर हाउस के पास हुई। घटना को लेकर सूचना देने के बाद बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बदमाशों ने बाइक सवार लड़कों पर एक के बाद एक 4 राउंड फायर किए। लोगों ने वारदात को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP News एमपी न्यूज मध्य प्रदेश crime news क्राइम न्यूज Datia news दतिया न्यूज फायरिंग