देवास में ईसाई कब्रिस्तान पर विवाद, वक्फ बोर्ड पर लगा ये आरोप

देवास में ईसाई समाज ने आरोप लगाया है कि क्रिश्चियन कब्रिस्तान को अवैध तरीके से कागज प्रस्तुत कर वक्फ संपत्ति में दर्ज कर लिया गया है। वहीं वक्फ कब्रिस्तान कमेटी ने इस आरोप का खंडन किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Dewas Christian cemetery regarding Waqf Board Allegations

प्रतीकात्मक तस्वीर

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के देवास में श्मशान घाट और कब्रिस्तान का मामला अभी शांत हुआ था ही था कि अब ईसाई समाज ने अपने कब्रिस्तान को वक्फ संपत्ति के रुप में कागजों पर दिखाने का आरोप लगाया है। वक्फ बोर्ड द्वारा ईसाई समाज के कब्रिस्तान को हड़पने का आरोप लगा है। मामले में शिकायत के वक्फ कब्रिस्तान से जुड़े लोग चर्च के प्रतिनिधियों से मिले और उनसे चर्चा कर बताया कि उनका सर्वे नंबर और वक्फ का सर्वे नंबर अलग-अलग है। बता दें कि देवास में स्टेशन रोड कब्रिस्तान, श्मशान घाट का मामला पहले से कोर्ट में चल रहा है। 

वक्फ बोर्ड पर लगाए आरोप

देवास में चर्च और वक्फ कमेटी की बयानबाजी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। द ग्रेस चर्च के लोगों ने क्रिश्चियन कब्रिस्तान को वक्फ बोर्ड से हटवाने के लिए वक्फ बोर्ड के सीईओ से शिकायत की गई। द ग्रेस चर्च के सेक्रेटरी विजय गुप्ता ने बताया कि देवास में क्रिश्चियन समाज के कब्रिस्तान को वक्फ संपत्ति के रूप में अवैध रूप से पंजीकृत कर लिया गया है। आरोप लगाया कि स्टेशन रोड स्थित सर्वे नंबर 83 पर क्रिश्चियन कब्रिस्तान राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन वक्फ बोर्ड और कब्रिस्तान कमेटी की मिलीभगत के कारण इसे वक्फ संपत्ति में शामिल कर दिया गया। 

प्रतिनिधि बोले- यह भ्रामक प्रचार

ईसाई समाज की शिकायत के बाद सोमवार को वक्फ कब्रिस्तान कमेटी के प्रतिनिधियों ने स्टेशन रोड कब्रिस्तान और क्रिश्चियन कब्रिस्तान के अलग-अलग सर्वे में दर्ज होने की बात कही है, उन्होंने मांग की है इस प्रकार को भ्रामक प्रचार पर रोक लगाई जानी चाहिए।

मुस्लिम और क्रिश्चियन कब्रिस्तान अलग-अलग सर्वे में दर्ज

वक्फ कब्रिस्तान कमेटी के सचिव शाकीर मंसूरी ने जानकारी दी कि देवास स्टेशन रोड पर स्थित सार्वजनिक मुस्लिम समाज कब्रिस्तान और क्रिश्चियन कब्रिस्तान अलग-अलग सर्वे में दर्ज हैं। इन दोनों की भौगोलिक स्थिति भी भिन्न है। भूमि सर्वे नंबर 83, 84, 85 पर वक्फ कब्रिस्तान का रजिस्ट्रेशन है। इसके निकट ही क्रिश्चियन कब्रिस्तान (द ग्रेस चर्च) है, जो सर्वे नंबर 82 पर दर्ज है।

साल 1941 से पहले से सर्वे क्रमांक 82 द ग्रेस चर्च कब्रिस्तान में दर्ज है, जिसका सीट क्रमांक 21, भूखंड क्रमांक 5, ब्लॉक क्रमांक 1 है, जो 2019 तक मान्य था। 2020 से 2023 के बीच, सर्वे क्रमांक 82 के बजाय सर्वे क्रमांक 83 की कुछ भूमि द ग्रेस चर्च कब्रिस्तान के रूप में बताई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में द ग्रेस चर्च कब्रिस्तान वक्फ में दर्ज नहीं है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड देवास न्यूज Christian Cemetery वक्फ कब्रिस्तान मामला क्रिश्चियन कब्रिस्तान मामला क्रिश्चियन कब्रिस्तान एमपी न्यूज MP वक्फ बोर्ड