/sootr/media/media_files/2024/12/05/BtA0o2QnVs5JO0G51XpH.jpg)
मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने बुधवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों और जोनल आईजी को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के जिलों में हर मंगलवार को थाना स्तर पर भी जनसुनवाई की जाए। इसमें आने वाली शिकायतों पर निष्पक्ष होकर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे आम आदमी को किसी तरह की परेशान का सामना न करना पड़े।
सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज का करें रिव्यू
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से आम जनता को दी जा रही सभी सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज का रिव्यू जरूर करें। साथ में इन सर्विसेज में और किस तरह की सेवाएं जोड़ी जा सकती हैं, यह भी पुलिस प्रशासन की ओर से तय किया जाए।
आमजन के साथ हो अच्छा व्यवहार
डीजीपी ने कहा कि पुलिस थाने पर आम जनता सबसे ज्यादा आती है, इसलिए निचले स्तर के पुलिसकर्मियों को लोगों से अच्छा बर्ताव करने की सीख दी जाए। सख्ती केवल अपराधियों के साथ होनी चाहिए। अफसरों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से औचक निरीक्षण करना चाहिए और सुपरविजन नोट भी देना चाहिए। अच्छे प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाए, जबकि जो सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें दंडित करना भी जरूरी है। डीजीपी मकवाना ने यह बातें राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कही हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक