मकान की नींव खुदाई में निकला कुछ ऐसा कि देखने उमड़ा जनसैलाब

मध्य प्रदेश के धार में मकान की नींव खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्ति निकली है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग है। इस मूर्ति को पुलिस और प्रशासन की टीम ने सुरक्ष‍ित म्यूजियम में रखवा दिया है। अब पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञ मूर्ति की जांच करेंगे।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Dhar house Excavation of the foundation found an ancient statue
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर धार में मकान की नींव की खुदाई में एक प्राचीन मूर्ति मिली है। मूर्ति देखने वालों की भीड़ लग गई। प्राचीन मूर्ति को देखकर लोग हैरान हो गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रतिमा को अपने साथ ले गई। अब मामले में पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दी गई है।

प्राचीन मूर्ति को देखने उमड़ी लोगों की भीड़

दरअसल, धार शहर के जवाहर मार्ग क्षेत्र के नरसिंह चौपाटी स्थित एक घर की नींव की खुदाई का काम चल रहा था। खुदाई के दौरान मजदूरों को बड़ा सा पत्थर दिखाई, जब इसकी पूरी तरह से खुदाई कर निकाला गया तो वह प्राचीन मूर्ति निकली। खुदाई में प्राचीन मूर्ति मिलने की खबर फैलते ही प्राचीन मूर्ति को देखने के लिए जवाहर मार्ग पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची। इस दौरान अधिकारियों ने मौके का मुआयना करते हुए मूर्ति को अपने कब्जे में लिया और साथ ले गए।

मूर्ति को म्यूजियम में सुरक्षित रखवाया

खुदाई में मूर्ति निकलने की खबर मिलते ही धार के तहसीलदार दिनेश कुमार उईके और कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार जवाहर मार्ग पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मूर्ति को धार किले के म्यूजियम में सुरक्षित रखवाया। अब मामले में पुरातत्व विभाग को जानकारी दी गई है। अब पुरातत्वविद प्राचीन मूर्ति की जांच करेंगे। वे पता करेंगे ये मूर्ति कितनी प्राचीन है और किसकी है। मूर्ति पर उकेरे चित्र भी दिखाई दे रहे हैं।

खुदाई के दौरान निकले थे सोने की सिक्के

यह पहली बार नहीं है कि धार की धरती से कोई प्राचीन मूर्ति निकली हो, इससे पहले भी ऐतिहासिक रजवाड़ा और इसके आसपास के क्षेत्र में खुदाई के दौरान प्राचीन चीजें निकली हैं। चिटनीस चौक में पुराने मकान की खुदाई में सोने की सिक्कों से भरा घड़ा निकला था। इसको लेकर मजदूरों में विवाद के बाद पुलिस को मामले में खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने सोने की सिक्के बरामद कर कोषालय में सुरक्षित रखवाए थे। साथ ही मामले में मजदूरों को गिरफ्तार किया था।

पुरात्‍तव विभाग करेगा मूर्ति की जांच

खुदाई के दौरान निकली मूर्ति किस शताब्दी की है और कौन से भगवान की है, यह शोध का विषय है। इसको लेकर पुरात्‍तव विभाग जांच करेगा। फिलहाल, प्रशासन के अधिकारियों ने मूर्ति की पानी से सफाई कर उसे धार के किले में सुरक्षित रखवा दिया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज Dhar News धार न्यूज मध्य प्रदेश प्राचीन मूर्तियां धार पुलिस प्राचीन मूर्ति खुदाई में प्राचीन मूर्ति निकली प्राचीन मूर्ति निकलने का मामला