BHOPAL. मध्य प्रदेश की डिंडोरी पुलिस (Dindori Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गायब हुई छह नाबालिग लड़कियों का दिल्ली से रेस्क्यू किया है। पुलिस की टीम सोमवार को इन आदिवासी लड़कियों को लेकर डिंडोरी पहुंची, इसके बाद सभी को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इन सभी लड़कियों से दिल्ली में जबरन घरेलू काम कराया जा रहा था। पुलिस अब इन नाबालिगों का अपहरण करने वालों की तलाश में जुट गई है।
दिल्ली में नाबालिग की लोकेशन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि मामला तब सामने आया जब एक नाबालिग लड़की के परिवार ने अमरपुर थाने को 9 सितंबर को गुमशुदगी की शिकायत कराई थी, मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण की सजा के तहत केस दर्ज किया। इसके बाद मामले में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। जांच करते हुए पुलिस को नाबालिग लड़की की आखिरी लोकेशन दिल्ली मिली। इसके बाद जन साहस एनजीओ की मदद से टीम दिल्ली पहुंची। पुलिस ने लोकेशन के हिसाब से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया।
1 नाबालिग मंडला की रहने वाली
एएसपी ने आगे बताया कि नाबालिग को बचाने के साथ ही पुलिस टीम को पांच और आदिवासी नाबालिग लड़कियों के होने की सूचना मिली, इसके बाद साइबर सेल की मदद से टीम ने 5 लड़कियों को भी सफलतापूर्वक बचा लिया। लड़कियों में एक नाबालिग मंडला जिले की निवासी है, शेष 5 डिंडोरी की रहने वाली हैं। इन लड़कियों को घर का कामकाज करने के लिए के लिए दिल्ली ले जाया गया था, उन्हें अपने घर लौटने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि ये नाबालिग आखिर दिल्ली कैसे पहुंचीं और इसके पीछे कौन-कौन आरोपी शामिल हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक