/sootr/media/media_files/2025/10/08/mp-diwali-gift-khajuraho-2025-10-08-17-31-03.jpg)
KHAJURAHO.मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के लिए इस दिवाली का तोहफा मिला है। केंद्र सरकार ने खजुराहो से वाराणसी के बीच वंदेभारत ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। यह निर्णय खजुराहो के सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच हुई फोन पर हुई बातचीत के बाद लिया गया।
खजुराहो से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकती है। खजुराहो, जो विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, अब भारत और विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए और अधिक सुलभ होगा। इसके अलावा, वाराणसी से खजुराहो के बीच की यात्रा अब सुगम और तेज होगी, जो धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
क्या बोले सांसद विष्णुदत्त शर्मा ?
सांसद वीडी शर्मा ने इस ट्रेन की मांग को लेकर लंबे समय से प्रयास किए थे। कुछ महीने पहले उन्होंने रेल मंत्री से दिल्ली में मुलाकात की थी और इस विषय पर पत्र सौंपा था। शर्मा के आग्रह पर रेल मंत्री ने इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की सहमति दी थी। मंगलवार को फोन पर हुई बातचीत में रेल मंत्री ने उन्हें इस ट्रेन के शुरू होने की जानकारी दी, और कहा कि जल्द ही इसके आदेश जारी किए जाएंगे।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
वंदेभारत ट्रेन का उद्घाटन न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करेगा। खजुराहो से वाराणसी को जोड़ने वाली इस ट्रेन से बुंदेलखंड के व्यापार और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। इसके अलावा, स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलेगा और कनेक्टिविटी की स्थिति मजबूत होगी।
ये भी पढ़ें...भोपाल-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में 20 कोच होंगे, यात्रियों का सफर होगा आरामदायक
मध्यप्रदेश की बढ़ती कनेक्टिविटी
सांसद शर्मा ने इस निर्णय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का "दीवाली गिफ्ट" बताया। उनका कहना है कि यह कदम प्रधानमंत्री के "विकसित भारत" के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने इसे केवल एक ट्रेन सेवा नहीं, बल्कि बुंदेलखंड के विकास की नई रफ्तार बताया।
ये भी पढ़ें...दिवाली और छठ के दौरान एमपी के इस शहर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देंखे पूरा शेड्यूल
लोगों में खुशी का माहौल
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस घोषणा पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से मध्यप्रदेश का गौरवशाली पर्यटन नक्शे पर और अधिक चमकेगा।