सौरभ शर्मा केस में ED का एक और खुलासा- पुणे के बैंक में मिली 3 करोड़ रुपए की एफडी

मध्य प्रदेश में 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मामले में सौरभ शर्मा के नाम से प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पुणे की बैंक में 3 करोड़ रुपए की एफडी का पता चला है।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
Sourbh Sharma case

Sourbh Sharma case

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेशमेंभ्रष्टाचार (corruption) केसबसेबड़ेमामलोंमेंसेएक  52 किलोसोना और 11 करोड़ नकदकीजब्तीकेमामलेमेंईडी (ED) कीजांचलगातारगहरातीजारहीहैताजाजांचमेंईडीनेपुणेकीएकबैंकमेंसौरभशर्माकेनामसेजमा 3 करोड़ रुपएकापतालगायाहै

डॉक्टरश्यामअग्रवालऔरसौरभशर्माकेबीचगहरेकारोबारीरिश्ते

प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट के अनुसार, नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल और सौरभ शर्मा के बीच मजबूत कारोबारी रिश्ता था। बताया गया है कि डॉ. श्याम ने अविरल कंस्ट्रक्शन के चेतन को 6.5 करोड़ रुपए दिए थे, जो प्रॉपर्टी निवेश के नाम पर थे। ईडी को दिए बयान में डॉ. श्याम ने कहा कि यह पैसा उन्होंने संपत्ति खरीदने के लिए दिया था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

ईडीकीछापेमारीऔरसौरभशर्माकीसंपत्तिजब्ती

पूर्वआरटीओकांस्टेबलसौरभ शर्मा पर मनीलॉन्ड्रिंग (moneylaundering) काआरोपहैईडीनेअबतक 92.07 करोड़ रुपएकीसंपत्तिजब्त कीहैइसमेंउनकीऔरउनकेरिश्तेदारोंकेनामपरखरीदीगईसंपत्तियांशामिलहैंयह घोटालाउससमयखुलाजबचेतनसिंहगौरकीइनोवाकारसे 52 किलोसोनाऔर 11 करोड़ रुपएकैश मिला औरजांचमेंयहसबसौरभशर्मासेजुड़ानिकला

णे3करोड़ रुपएिपॉिट

ईडीकीजांचकेदौरानयहभीसामनेआयाहैकिसौरभशर्मानेमहाराष्ट्रकेपुणेस्थितएकबैंकमें 3 करोड़ रुपएजमा किएहैंयहपैसेकहांसेआएऔरकैसेजमाकिएगए, इसपरईडीकीनजरबनीहुईहै 

सौरभ शर्मा भ्रष्टाचार मध्य प्रदेश प्रवर्तन निदेशालय ED
Advertisment