कमलनाथ के करीबी रहे पूर्व कांग्रेस नेता का बड़ा दावा: 150 सीटों पर हुई थी सौदेबाजी

एमपी में बीते विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व कांग्रेस नेता ने अपनी पार्टी पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने करीब 40 से 60 प्रतिशत टिकट बेचे थे।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-election-ticket-sale
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस नेता दामोदर सिंह यादव ने 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में 40 से 60 प्रतिशत टिकट बेचे थे। यादव ने इस बात के प्रमाण देने की बात भी कही। दामोदर ने बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग में टिकट की खरीद-फरोख्त हुई। इस दौरान प्रदेश भर में करीब 150 सीटों की सौदेबाजी हुई। यादव ने चुनाव हारने का कारण टिकट में मनमानी और सामंतवादी सोच बताया। 

दामोदर ने लगाए गंभीर आरोप

दामोदर सिंह यादव, जो प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और कमलनाथ की कोर टीम का हिस्सा माने जाते थे। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि टिकट वितरण में पूरी तरह सौदेबाजी हुई थी। ग्वालियर-चंबल संभाग से लेकर पूरे राज्य में लगभग 150 सीटों पर पैसे लेकर टिकट बांटे गए थे। यादव यह भी दावा किया कि वह इसके प्रमाण देने को तैयार हैं।

ये खबर भी पढ़िए... पुलिस देखती रही और हिंदू संगठन का नेता देता रहा खुलेआम आगजनी की धमकी

ये खबर भी पढ़िए... भोपाल में थाना प्रभारी के चयन पर उठे सवाल, IG ने मांगा जवाब

कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा, बीजेपी ने साधा निशाना

यादव के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रवक्ता अमित तावड़े ने कहा कि दामोदर अब पार्टी का हिस्सा नहीं हैं और बीजेपी की टीम बी का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर उन्हें यह बात पहले से पता थी, तो वह चुनाव के समय सामने क्यों नहीं आए। दूसरी ओर, बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि दामोदर ने देरी से सही लेकिन सच्चाई उजागर कर दी। उन्होंने कांग्रेस पर परिवारवाद और पूंजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

ये खबर भी पढ़िए... ट्रंप का पुतिन पर हमला, यूक्रेन पर कब्जे की कोशिश की तो रूस के पतन का कारण बनेगा

ये खबर भी पढ़िए... RRB NTPC भर्ती परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी, ५ जून से शुरू होगी परीक्षाएं, जानें जरूरी बातें

टिकट वितरण में सामंतवाद की झलक: दामोदर

दामोदर सिंह यादव ने कांग्रेस पर सामंतवादी मानसिकता का भी आरोप लगाया। यादव ने कहा कि पार्टी में फैसले लोकतांत्रिक नहीं होते, बल्कि कुछ व्यक्तियों के इशारे पर चलते हैं। चाहे कमलनाथ सत्ता में हों या कोई पटवारी, कांग्रेस में सामंतवाद ही चलता है। उन्होंने इसे पार्टी की हार का मुख्य कारण बताया।

NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

कमलनाथ कांग्रेस बीजेपी ग्वालियर विधानसभा मध्य प्रदेश MP News
Advertisment