बिजली कर्मचारी 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का उठा सकेंगे लाभ

मध्य प्रदेश के सभी बिजली कर्मचारियों को 5 से 25 लाख रुपए तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इस योजना से करीब 90 हजार परिवारों को फायदा होगा।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
MP Electricity Employee Health Facility
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। अब बिजली कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राज्य के बिजली कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बिजली कर्मचारी 5 से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

कैशलेस स्वास्थ्य योजना

इसकी घोषणा करते हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के लिए "मध्यप्रदेश पावर कंपनी- कैशलेस स्वास्थ्य योजना" के रूप में एक नई पहल शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में बनाई गई है।

यह योजना बिजली कंपनियों के नियमित, संविदा और सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 90 हजार परिवार को मिलेगा लाभ

अब सभी बिजली कर्मचारी 5 से 25 लाख रुपए तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना से करीब 90 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने वाले सभी बिजली कर्मचारियों के लिए यह बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न बिजली कर्मचारी संगठनों द्वारा इस योजना की लगातार मांग की जा रही थी।

निर्धारित अवधि में करना होगा नामांकन

यह बीमा योजना अंशदायी और वैकल्पिक है। योजना में नामांकन निर्धारित अवधि के अंदर कराना होगा। योजना में तीन फैमिली फ्लोटर विकल्प हैं। पहले विकल्प में 5 लाख रुपए तक के बीमा कवरेज के लिए 500 रुपए प्रति माह, 10 लाख रुपए तक के बीमा के लिए 1 हजार रुपए और 25 लाख रुपए तक के बीमा के लिए 2 हजार रुपए प्रति माह देने होंगे। बिजली कर्मचारी इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। स्वास्थ्य के लिए वर्तमान व्यवस्था भी जारी रहेगी।

thesootr links

'द सूत्र' की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Pradyuman Singh Tomar मध्य प्रदेश प्रद्युम्न सिंह तोमर Mohan Yadav एमपी हिंदी न्यूज बिजली कर्मचारी मोहन यादव