MP Placement Camp 2024 : मध्य प्रदेश के गुना जिले में 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास कर चुके युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। इसे लेकर 26 जुलाई को पंचायत विश्राम गृह में प्लेसमेंट कैंप 2024 का आयोजित किया जाएगा। प्रदेश सहित देश की कई कंपनियां इसमें हिस्सा लेंगी।
उच्च शिक्षा विभाग एवं कौशल एवं रोजगार विभाग
आपको बता दें कि इसका आयोजन उच्च शिक्षा विभाग एवं कौशल एवं रोजगार विभाग के द्वारा किया जा रहा है। इसमें युवा बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इन कंपनियों में मिलेगा रोजगार का अवसर
इस आयोजन में निजी क्षेत्र की कंपनियों जैसे- वीई कमर्शियल विकल इन्दौर, एसआरएफ लिमी. पिथमपुर, स्टार हेल्थ फाइनेंस लिमी, इंडियन एम्पलाई एंड एंप्लॉयमेंट सॉल्यूशन एजेंसी (IEESA) गुना एल एण्ड टी गुना और भारतीय जीवन बीमा निगम सहित अनेक कंपनियों शामिल हैं। साथ ही चयनित आवेदको को कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदाय किए जाएंगे।
एक दिवसीय कैरियर अफसर मेला
इस एक दिवसीय कैरियर अफसर मेला मे विद्यार्थीयों को स्वरोजगार योजनाओं प्रतियोगी परीक्षाओं विद्यार्थियों के हित में बनी शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
ये सहयोगी प्रतिनिधि भी रहेंगे उपस्थित
इस दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, शहरी विकास प्राधिकरण, एवं जिला रोजगार कार्यालय तथा औद्योगिक संस्थानों, आदि के प्रतिनिधि भी सहयोग के लिये उपस्थित रहेंगे।
इन उम्मीदवारों को मिलेगा अवसर
- इस कैरियर अवसर मेले में आवेदक की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है।
- इसमें कक्षा 10 वी 12वी/स्नातक/आईटीआई एवं डिप्लोमा पास उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
नौकरी पाने के लिए ये डॉक्यूमेंट लाए साथ
प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिए युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र और बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। विभाग ने साफ किया है कि रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिए कार्यालय की ओर से कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
यहां से भी कर सकते हैं आवेदन
रोजगार मेला में भाग लेने के लिए उक्त लिंक https://forms.gle/gYV9o1oD1FjLWvsk6 पर भी आवेदन कर सकते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें