/sootr/media/media_files/2025/01/23/8KQ6007lZ10htoIxpkit.jpg)
BIJLI VIBHAAG
मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग के तहत विभिन्न 6 बिजली कंपनियों में खाली पदों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 23 जनवरी 2025 तय की गई थी। जिसे अब बढ़ाकर 7 फरवरी 2025 कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, जल्द से जल्द आवेदन करें।
खबर ये भी- सिविल जज भर्ती 2022 पर हाईकोर्ट का स्टे, पूरी भर्ती प्रक्रिया रुकी
अब तक 58 हजार से ज्यादा आवेदन आए
पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया में अब तक 58 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ये भर्ती प्रक्रिया मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP Western Region Electricity Distribution Company), इंदौर द्वारा नोडल कंपनी के रूप में संचालित की जा रही है।
दूसरे चरण के पदों के लिए आवेदन शुरू
दूसरे चरण के तहत 1 सौ 23 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन पदों के लिए आवेदन 21 फरवरी 2025 तक किए जा सकते हैं। आवेदन 21 फरवरी की रात 11:59 बजे तक भरे जा सकेंगे।
खबर ये भी- बॉम्बे हाई कोर्ट में क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और पूरी जानकारी
CISF में 1124 पदों पर भर्ती
CISF में 1124 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। CISF कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 4 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़े और इस डेट्स को याद रखें। समय रहते आवेदन फॉर्म भरें। ताकि किसी भी प्रकार की गलती से बचा जा सके।