आमीन हुसैन @ रतलाम
रतलाम में नगर निगम के अकाउंट ऑफिसर विकास सोलंकी के घर पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने सोमवार सुबह छापा मारा। इंदौर से आई अफसरों की टीम ने सुबह के करीब 4 बजे सोलंकी के ग्लोबस कॉलोनी स्थित आवास और धार जिले के रिंगनोद गांव में उनके पैतृक घर पर डॉक्यूमेंट्स की जांच की। EOW के इंदौर डीएसपी पवन सिंघल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।
बता दें विकास सोलंकी सहित 36 के खिलाफ उज्जैन लोकायुक्त ने 7 माह पहले बहुचर्चित राजीव गांधी सिविक सेंटर के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई उसी तारतम्य से जुड़ी हुई है। ईओडब्ल्यू की टीम से अभी मामले में अधिकारिक रूप से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
/sootr/media/media_files/2025/01/27/ppm9QbdWUhXIH0ogjmbn.jpeg)
पत्नि जिला पंचायत में है अकाउंट ऑफिसर
विकास सोलंकी की पत्नी प्रीति डेहरिया जिला पंचायत में अकाउंट ऑफिसर के पद पर नियुक्त हैं। वहीं, उसके पिता नंदकिशोर सोलंकी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हैं। सोलंकी के पैतृक घर में उनकी मां, बड़े भाई और भाभी भी रहते हैं। उनके भाई इंदौर और जोबट के बीच दो बसें चलाते हैं।
पहले भी विवादों में रहे हैं सोलंकी
विकास सोलंकी पहले भी विवादों में रह चुके हैं। 7 महीने पहले उज्जैन लोकायुक्त ने उन्हें और 36 अन्य आरोपियों के खिलाफ राजीव गांधी सिविक सेंटर भ्रष्टाचार मामले में एफआईआर दर्ज की थी। आरोप था कि सिविक सेंटर की करोड़ों की जमीन को कम दामों में बेचा गया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद सोलंकी को नगर निगम के कमिश्नर पद से निलंबित कर दिया गया था। बाद में विभागीय कार्रवाई के बाद उनका निलंबन खत्म कर उन्हें अकाउंट ऑफिसर के पद पर बहाल कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है। फिलहाल EOW की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें