MP वित्त विभाग में 53 अधिकारियों के थोकबंद तबादले, आदेश जारी

मध्य प्रदेश वित्त विभाग ने 53 अधिकारियों के थोकबंद तबादले किए हैं। सभी अधिकारियों को एकपक्षीय कार्यमुक्त कर नई जगह तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है। तबादला आदेश प्रशासनिक सुविधा के तहत तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

author-image
Manish Kumar
New Update
mp-finance-department-transfer

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए वित्त विभाग (Finance Department) में थोकबंद तबादले (Mass Transfers) किए हैं। मंगलवार को जारी आदेश में मध्य प्रदेश वित्त सेवा (MP Finance Service) के 53 अधिकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।

वित्त विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट में उल्लेख किया गया है कि सभी अधिकारियों को एकपक्षीय रूप से कार्यमुक्त किया गया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से नई जगह कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में यह भी साफ किया गया है कि नई पदस्थापना की सूचना तुरंत विभाग को दी जाए।

प्रशासनिक व्यवस्था होगी चुस्त-दुरुस्त 

सरकार का उद्देश्य इन तबादलों के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना है। इससे विभिन्न जिलों में वित्तीय अनुशासन, बजट क्रियान्वयन और ऑडिट कार्यों में सुधार आने की उम्मीद है।

यहां देखें लिस्ट... 

mp-finance-department-transfer 1

mp-finance-department-transfer 2

mp-finance-department-transfer 3

mp-finance-department-transfer 4

mp-finance-department-transfer 5

mp-finance-department-transfer 6

mp-finance-department-transfer 7

mp-finance-department-transfer 8

mp-finance-department-transfer 9

FAQ

क्या यह तबादले नियमित प्रक्रिया के तहत किए गए हैं?
हां, यह तबादले प्रशासनिक सुचारुता और कार्यक्षमता के लिए नियमित प्रक्रिया के अंतर्गत किए गए हैं।
क्या तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हैं?
जी हां, सभी 53 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है और उन्हें नई जगह कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
क्या तबादला आदेश में किसी अपील या स्थगन की संभावना है?
सरकारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह एकपक्षीय कार्यमुक्ति है, यानी इसमें कोई अपील या रुकावट का विकल्प नहीं है। सभी अधिकारियों को आदेश का पालन करना अनिवार्य है।

thesootr links

एमपी न्यूज तबादला एमपी वित्त विभाग वित्त विभाग एमपी सरकार mp news hindi transfer
Advertisment