/sootr/media/media_files/qW4eMmqn47zwxk5eeUaK.jpg)
मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। भोपाल में 50 हजार रुपए वेतन लेने वाले सरकारी कर्मचारी पट्टे वाली झुग्गी मे रह रहे हैं। कई सरकारी कर्मचारी झुग्गी-बस्तियों में रहने के बाद भी अपने विभाग को धोखे में रखकर सालों से HRA (हाउस रेंट अलाउंस) भी ले रहे हैं।
सरकारी कर्मचारियों के ये फर्जीवाड़ा भोपाल के भीम नगर, वल्लभ नगर, अर्जुन नगर और कोलार गेस्ट से सामने आए हैं। यहां झुग्गी-बस्तियों में हर महीने 40 से 50 हजार रुपए वेतन लेने वाले सरकारी कर्मचारी भी रह रहे हैं।
एचआरए भी ले रहे सरकारी कर्मचारी
फर्जीवाड़ा कर रहे कर्मचारियों की लगभग 380 से ज्यादा है। बता दें, सरकारी कर्मचारी को पट्टे नहीं दिए जा सकते हैं। हालांकि अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके पास पट्टे है और बाद में उसकी सरकारी नौकरी लग जाती है तो ऐसे मामले में व्यक्ति को इस पट्टे को सरेंडर करना होता है।
इसके बावजूद ज्यादातर कर्मचारियों के पास झुग्गियों के सरकारी पट्टे हैं। बता दें, जबकि, नियमानुसार सरकारी कर्मचारी को पट्टे नहीं दिए जा सकते। अगर सरकारी नौकरी में आने से पहले इनके पास पट्टे थे तो नौकरी मिलने पर इन्हें सरेंडर करना होता है।