मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव की धूम, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भक्ति और उल्लास का माहौल

आज, 27 अगस्त को पूरे मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव की धूम मची है जहां भोपाल से लेकर इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर तक हर शहर भक्तिमय और उल्लासपूर्ण माहौल में डूबा हुआ है।

author-image
Kaushiki
New Update
Ganesh Utsav celebrated in Madhya Pradesh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गणेशोत्सव 2025: आज (27 अगस्त) पूरे देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। हर जगह विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आगमन शहर को भक्ति और उल्लास के रंग में रंग रहा है। इसी तरह पूरे मध्यप्रदेश में भी गणेश उत्सव की धूम मची हुई है।

यहां राजधानी भोपाल से लेकर उज्जैन, ग्वालियर और इंदौर तक हर शहर में भक्तों का उत्साह चरम पर है। इस वर्ष गणेश जी का आगमन चित्रा नक्षत्र, भाद्रपद चतुर्थी और बुधवार के शुभ संयोग में हो रहा है जिससे यह पर्व और भी खास हो गया है।

जगह-जगह सजे पंडाल, मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और घरों में विराजमान मनमोहक प्रतिमाएं पूरे प्रदेश में एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल का निर्माण कर रही हैं।

भोपाल में गणेश उत्सव की धूम

विदिशा की सड़कों पर दिखी इंडियन क्रिकेट टीम, हाथों में ट्राफी, जुंबा पर  बप्पा का जयकारा - Vidisha Amazing Ganesh Idol

Ganesh festival celebrated in Saint Hirdaram Nagar, Bhopal | भोपाल के संत  हिरदाराम नगर में गणेश उत्सव की धूम: भव्य शोभायात्रा के साथ व्यापारिक नगरी  पहुंच रहे भगवान ...

राजधानी भोपाल में गणेश उत्सव की धूम मची है, जहां शहर भक्तिमय रंग में रंगा हुआ है। यहां 3 हजार से अधिक पंडालों में भगवान गणेश की मनमोहक प्रतिमाएं विराजमान किए गए हैं जिससे हर तरफ उत्साह और श्रद्धा का माहौल है।

शहरभर में ढोल-नगाड़ों और भक्ति भजनों के बीच एक उत्साहपूर्ण और मंगलमय माहौल है, जो घरों और पंडालों दोनों में देखने को मिल रहा है। यह 10-दिवसीय उत्सव चित्रा नक्षत्र, भाद्रपद चतुर्थी और बुधवार के शुभ संयोग के साथ शुरू हो रहा है, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है।

उज्जैन का चिंतामन गणेश जी

Shree Chintaman Ganesh Temple Ujjain

इस बार गणेश उत्सव चित्रा नक्षत्र, भाद्रपद चतुर्थी और बुधवार के शुभ संयोग (उज्जैन में चिंतामन गणेश मंदिर) में शुरू हो रहा है, जिसे बहुत खास माना जाता है।

उज्जैन का चिंतामन गणेश मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां तीन स्वरूपों (चिंतामन, इच्छामन और सिद्धि विनायक) के दर्शन होते हैं।

making inverted swastika wall this 2000 year old temple one wish fulfilled  | MP: इस 2000 साल पुराने मंदिर की दीवार में उल्टा स्वास्तिक बनाने से होती  है मन चाही मुराद पूरी

वहीं, सीहोर के मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाकर मनोकामना मांगी जाती है और ग्वालियर के अर्जी वाले गणेश को सिर्फ राजस्थान के लड्डू का भोग लगता है।

उज्जैन और ग्वालियर में विशेष तैयारी

First Time In Ujjain Ganesha Pandal Decorated With 11 Lakh Notes In  Pictures - Amar Ujala Hindi News Live - तस्वीरों में:उज्जैन में पहली बार 11  लाख के नोटों से सजा गणेश

उज्जैन में गणेश पंडाल को 3 करोड़ रुपए के सोने और चांदी के आभूषणों से सजाया जाएगा और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी व सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं, प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर में 1 लाख लड्डू का भोग लगेगा और पूरे उत्सव में यह संख्या 10 लाख तक पहुंच सकती है। 

350 years old tradition of Ganesha of Gwalior | ग्वालियर के अर्जी वाले गणेश  की 350 साल पुरानी परंपरा: सिर्फ राजस्थानी लड्डू का लगता है भोग; विशेष पोशाक  से होगा ...

Ganesh Chaturthi: Ganesh Ji Of Gwalior Fulfills Every Wish - Amar Ujala  Hindi News Live - Ganesh Chaturthi Special:ग्वालियर के अर्जी वाले गणेश  जी... यहां कुंवारे युवक-युवतियों की खूब लगती है ...

ग्वालियर में 350 साल पुरानी अर्जी वाले गणेश की प्रतिमा को 11 दिनों तक विशेष पोशाकों से सजाया जाएगा और यहां सिर्फ राजस्थान के मोटी बूंदी के लड्डू का भोग लगाया जाता है, जिसे लोग अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए चढ़ाते हैं।

ये 350 साल पुरानी अर्जी वाले गणेश प्रतिमा की स्थापना लगभग 1980 में हुई थी जब वर्षों से पूजे जा रहे एक बड़े पत्थर ने अपना चोला छोड़ दिया।

यह मंदिर अर्जी वाले गणेश, कांच वाले गणेश और कुंवारों के गणेश के नाम से भी प्रसिद्ध है, जहां बुधवार को भक्तों की भारी भीड़ रहती है।

यहां 11 या 7 बुधवार तक लगातार अर्जी लगाने से भक्तों की मनोकामना पूरी होने की मान्यता है और उन्हें केवल राजस्थान से लाए गए मोटी बूंदी के लड्डुओं का भोग चढ़ाया जाता है।

इंदौर के खजराना गणेश और बड़ा गणपति

Shree Khajrana ganesh Temple – Indore

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश का 5 किलो सोने के आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया है और भक्तों के लिए चलित दर्शन की व्यवस्था की गई है।

इस गणेशोत्सव में खजराना गणेश (गणेशोत्सव शुरू) को 1.25 लाख मोदक का भोग लगेगा और पूरे उत्सव के दौरान 3 लाख से अधिक लड्डूओं का भोग समर्पित किया जाएगा।

Shree Bada Ganesh Mandir - reviews,open hours,photo spots,things to do |  WanderBoat AI Trip Planner

इसके साथ ही, बड़ा गणपति मंदिर में 25 फीट ऊंची प्रतिमा का 11-15 लोगों की टीम द्वारा श्रृंगार किया जा रहा है और उन्हें 151 किलो के शुद्ध घी के लड्डूओं का महाभोग लगेगा।

मूर्तियों की विविधता और कारीगरों का काम

Bhopal Madhya Pradesh Preparations for Ganesh Chaturthi booking of Ganesh  idols started ANN | Ganesh Chaturthi 2022: भोपाल में गणेश चतुर्थी की  तैयारियां शुरू, बनाई जा रहीं मूर्तियां लेकिन दिख ...

भोपाल में 3 हजार से अधिक पंडालों और घरों में गणेश जी की स्थापना होगी जहां मूर्तिकारों ने बाल स्वरूप, शिव स्वरूप और प्रेमानंद महाराज जैसे रूपों में प्रतिमाएं बनाई हैं।

Bhopal Famous Ganesh Pandals | Tourism News in Hindi Samachar | Tourism की  ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi Newstrack |  News Track Hindi News | Latest

उज्जैन में भी विभिन्न बाजारों में 100 से 5 हजार रुपए तक की मूर्तियां मिल रही हैं जिनमें कमल के फूल पर विराजित गणेश जी जैसे अनेक स्वरूप शामिल हैं। 

कोलकाता से आए बंगाली कलाकारों ने पेड़ों की छाल और कबीट जैसी प्राकृतिक सामग्री से भी 22 फीट तक की बड़ी प्रतिमाएं तैयार की हैं, जिनकी कीमत 1.75 लाख रुपए तक है।

उत्सव के विशेष कार्यक्रम और व्यवस्थाएं

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के बारे में कितना जानते हैं आप, यात्रा से पहले  पढ़ लें यह आर्टिकल | indore khajrana ganesh mandir location time and all  details | HerZindagi

खजराना मंदिर इंदौर में गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें भजन संध्या, कत्थक-भरतनाट्यम की प्रस्तुतियां और भजन गायक मैथिली ठाकुर के भजन शामिल हैं।

उज्जैन दर्शन: श्री बड़ा गणेश मंदिर, क्षिप्रा घाट, चारधाम मंदिर व श्री राम  मंदिर (भाग 6) - Ghumakkar - Inspiring travel experiences.

बड़ा गणपति मंदिर में दर्शन के लिए चैनेलाइज्ड व्यवस्था की गई है ताकि भक्त कम से कम समय में दर्शन कर सकें। इन सभी शहरों में गणेशोत्सव को लेकर भक्तों में भारी उत्साह और श्रद्धा है, जिससे हर जगह उत्सव का माहौल बना हुआ है।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

खजराना मंदिर उज्जैन में चिंतामन गणेश मंदिर Ganesh Chaturthi खजराना मंदिर इंदौर उज्जैन गणेशोत्सव शुरू ग्वालियर भोपाल