/sootr/media/media_files/2025/08/27/ganesh-utsav-celebrated-in-madhya-pradesh-2025-08-27-10-07-24.jpg)
गणेशोत्सव 2025: आज (27 अगस्त) पूरे देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। हर जगह विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आगमन शहर को भक्ति और उल्लास के रंग में रंग रहा है। इसी तरह पूरे मध्यप्रदेश में भी गणेश उत्सव की धूम मची हुई है।
यहां राजधानी भोपाल से लेकर उज्जैन, ग्वालियर और इंदौर तक हर शहर में भक्तों का उत्साह चरम पर है। इस वर्ष गणेश जी का आगमन चित्रा नक्षत्र, भाद्रपद चतुर्थी और बुधवार के शुभ संयोग में हो रहा है जिससे यह पर्व और भी खास हो गया है।
जगह-जगह सजे पंडाल, मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और घरों में विराजमान मनमोहक प्रतिमाएं पूरे प्रदेश में एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल का निर्माण कर रही हैं।
भोपाल में गणेश उत्सव की धूम
राजधानी भोपाल में गणेश उत्सव की धूम मची है, जहां शहर भक्तिमय रंग में रंगा हुआ है। यहां 3 हजार से अधिक पंडालों में भगवान गणेश की मनमोहक प्रतिमाएं विराजमान किए गए हैं जिससे हर तरफ उत्साह और श्रद्धा का माहौल है।
शहरभर में ढोल-नगाड़ों और भक्ति भजनों के बीच एक उत्साहपूर्ण और मंगलमय माहौल है, जो घरों और पंडालों दोनों में देखने को मिल रहा है। यह 10-दिवसीय उत्सव चित्रा नक्षत्र, भाद्रपद चतुर्थी और बुधवार के शुभ संयोग के साथ शुरू हो रहा है, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है।
उज्जैन का चिंतामन गणेश जी
इस बार गणेश उत्सव चित्रा नक्षत्र, भाद्रपद चतुर्थी और बुधवार के शुभ संयोग (उज्जैन में चिंतामन गणेश मंदिर) में शुरू हो रहा है, जिसे बहुत खास माना जाता है।
उज्जैन का चिंतामन गणेश मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां तीन स्वरूपों (चिंतामन, इच्छामन और सिद्धि विनायक) के दर्शन होते हैं।
वहीं, सीहोर के मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाकर मनोकामना मांगी जाती है और ग्वालियर के अर्जी वाले गणेश को सिर्फ राजस्थान के लड्डू का भोग लगता है।
उज्जैन और ग्वालियर में विशेष तैयारी
उज्जैन में गणेश पंडाल को 3 करोड़ रुपए के सोने और चांदी के आभूषणों से सजाया जाएगा और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी व सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं, प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर में 1 लाख लड्डू का भोग लगेगा और पूरे उत्सव में यह संख्या 10 लाख तक पहुंच सकती है।
ग्वालियर में 350 साल पुरानी अर्जी वाले गणेश की प्रतिमा को 11 दिनों तक विशेष पोशाकों से सजाया जाएगा और यहां सिर्फ राजस्थान के मोटी बूंदी के लड्डू का भोग लगाया जाता है, जिसे लोग अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए चढ़ाते हैं।
ये 350 साल पुरानी अर्जी वाले गणेश प्रतिमा की स्थापना लगभग 1980 में हुई थी जब वर्षों से पूजे जा रहे एक बड़े पत्थर ने अपना चोला छोड़ दिया।
यह मंदिर अर्जी वाले गणेश, कांच वाले गणेश और कुंवारों के गणेश के नाम से भी प्रसिद्ध है, जहां बुधवार को भक्तों की भारी भीड़ रहती है।
यहां 11 या 7 बुधवार तक लगातार अर्जी लगाने से भक्तों की मनोकामना पूरी होने की मान्यता है और उन्हें केवल राजस्थान से लाए गए मोटी बूंदी के लड्डुओं का भोग चढ़ाया जाता है।
इंदौर के खजराना गणेश और बड़ा गणपति
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश का 5 किलो सोने के आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया है और भक्तों के लिए चलित दर्शन की व्यवस्था की गई है।
इस गणेशोत्सव में खजराना गणेश (गणेशोत्सव शुरू) को 1.25 लाख मोदक का भोग लगेगा और पूरे उत्सव के दौरान 3 लाख से अधिक लड्डूओं का भोग समर्पित किया जाएगा।
इसके साथ ही, बड़ा गणपति मंदिर में 25 फीट ऊंची प्रतिमा का 11-15 लोगों की टीम द्वारा श्रृंगार किया जा रहा है और उन्हें 151 किलो के शुद्ध घी के लड्डूओं का महाभोग लगेगा।
मूर्तियों की विविधता और कारीगरों का काम
भोपाल में 3 हजार से अधिक पंडालों और घरों में गणेश जी की स्थापना होगी जहां मूर्तिकारों ने बाल स्वरूप, शिव स्वरूप और प्रेमानंद महाराज जैसे रूपों में प्रतिमाएं बनाई हैं।
उज्जैन में भी विभिन्न बाजारों में 100 से 5 हजार रुपए तक की मूर्तियां मिल रही हैं जिनमें कमल के फूल पर विराजित गणेश जी जैसे अनेक स्वरूप शामिल हैं।
कोलकाता से आए बंगाली कलाकारों ने पेड़ों की छाल और कबीट जैसी प्राकृतिक सामग्री से भी 22 फीट तक की बड़ी प्रतिमाएं तैयार की हैं, जिनकी कीमत 1.75 लाख रुपए तक है।
उत्सव के विशेष कार्यक्रम और व्यवस्थाएं
खजराना मंदिर इंदौर में गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें भजन संध्या, कत्थक-भरतनाट्यम की प्रस्तुतियां और भजन गायक मैथिली ठाकुर के भजन शामिल हैं।
बड़ा गणपति मंदिर में दर्शन के लिए चैनेलाइज्ड व्यवस्था की गई है ताकि भक्त कम से कम समय में दर्शन कर सकें। इन सभी शहरों में गणेशोत्सव को लेकर भक्तों में भारी उत्साह और श्रद्धा है, जिससे हर जगह उत्सव का माहौल बना हुआ है।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧