/sootr/media/media_files/2025/07/11/sourabh604-2025-07-11-19-54-23.jpg)
इंदौर में शुक्रवार को आयोजित “एमपी ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025” के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिसमें इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार करने और 582 ई-बस चलाना भी शामिल है।
उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस कॉन्क्लेव में 15 कंपनियों के साथ 12 हजार 473 करोड़ रुपए के निवेश को लेकर चर्चा की है। हालांकि इंदौर में आयोजित इस कॉन्क्लेव के अलावा अन्य विभागों में भी निवेश आया है। ऐसे में कुल 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश को लेकर बातचीत फाइनल हो चुकी है। वहीं, 2003 के पहले तक में जो कमिटमेंट उद्योगाें के साथ तत्कालीन सरकार द्वारा किए गए थे उन सभी को हमने मई 2025 तक में पूरा कर दिया है।
सिंहस्थ को लेकर आईआईएम के साथ एमओयू
सीएम डॉ. माेहन यादव ने कहा कि यह कॉन्क्लेव मप्र की ग्रोथ को एक नई दिशा देगा। 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ होना है। उसके सफल आयोजन की दृष्टि से भी हमने आईआईएम के साथ एमओयू किया है। इंदौर-भोपाल के विकास प्राधिकरण के 12 निवेशकों के जरिए 2784 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। जिनके जरिए अच्छे निर्माण कार्य किए जाएंगे। जिनके माध्यम से राज्य के बाहर के निवेशक भी आ सकेंगे।
जल प्रदान, सीवरेज, स्वच्छता अधोसंरचना के लिए 5454 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 65 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को 2 हजार 799 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान भी दिया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/11/01-2025-07-11-20-39-13.jpeg)
इन क्षेत्रों में इतने करोड़ के हुए एमओयू
- होटल क्षेत्र में 3 हजार 344 करोड़ रूपये
- रियल एस्टेट क्षेत्र में 1812.14 करोड़ रुपये
- एजुकेशन क्षेत्र में 72.45 करोड़ रुपये
- रिन्यूअल एनर्जी क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये
- आईटी क्षेत्र में 100 करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।
इनके साथ हुए एमओयू
- डिफेंस के क्षेत्र में लगभग 2 हजार लोगाें को रोजगार
- जिंदल ग्रुप 800 करोड़ का निवेश व 1000 लोगाें को रोजगार
- बायो एनर्जी से 1500 करोड़ का निवेश व 12000 को रोजगार
- फर्टीलाइजर क्षेत्र में शारदा ग्रुप 1600 करोड़ के निवेश से 2000 लोगों को रोजगार
- आईबी सोलर 1500 करोड़ का निवेश
- सोलर मॉड्यूल निर्माण से जुड़ी कंपनी आर्य ग्रुप 1250 करोड़ का निवेश व 2000 लोगाें को रोजगार
- भिलवाड़ा एनर्जी लिमिटेड द्वारा 1200 करोड़ के निवेश से 500 लोगों को रोजगार
- सोलर मॉड्यूल में बीईएमएल 800 करोड़ का निवेश और 2000 लोगाें को रोजगार
- फेवियान टेक्सटाइल द्वारा 250 करोड़ का निवेश
इनके अलावा टेक्सटाइल, सौर उर्जा, एडवांस एनर्जी, रियल स्टेट आदि क्षेत्रों में अथर्व, पिडिलाइट, एसोटेट ने भी निवेश को लेकर करार किए हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/11/02-2025-07-11-20-39-13.jpeg)
सीएम ने इनके साथ की सीधी बातचीत
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/11/07-2025-07-11-20-39-13.jpeg)
सीएम ने दी ये सौगातें
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/11/06-2025-07-11-20-39-13.jpeg)
मालवा को मुंबई से जोड़ने वाला 8 लेन हाइवे भी
निवेश प्रस्ताव व एमओयू को लेकर जानकारी देते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मालवा को मुंबई से जोड़ने वाला 8 लेन हाईवे भी मप्र से ही गुजर रहा है। इंदौर के एयरपोर्ट का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है। यहीं पर एयर कार्गो को लाने की तैयारी भी चल रही है। 5 जिलो को मिलाकर एक नया मेट्रोपॉलिटन बनाने की तैयारी चल रही है।
प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में "मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025" अन्तर्गत प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में विकास के लिए संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विकसित सुदृढ़ अधोसंरचना, नवाचारों, निवेश प्रोत्साहन नीतियों एवं योजनाओं से संबंधित "कल के शहरों का निर्माण" थीम पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। प्रदर्शनी में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगरीय विकास एवं आवास कमिश्नर संकेत भोंडवे, कमिश्नर दीपक सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/11/03-2025-07-11-20-39-13.jpeg)
ऐसी है प्रदर्शनियां
इंदौर विकास प्राधिकरण: इंदौर विकास प्राधिकरण की प्रदर्शनी में संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए अपनाए मॉडल प्रदर्शित किए। जिसमें पीपीपी मॉडल पर आधारित बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स पार्क के निर्माण, एयरपोर्ट के पास कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए निर्माणाधीन स्टार्टअप पार्क को दिखाया गया। सारे प्रोजेक्ट्स की जानकारी को डिजिटली उपलब्ध कराने के लिए वो क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई।
मप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड : "कल के शहरों" के निर्माण में मेट्रो रेल की भूमिका को दर्शाने वाली प्रदर्शनी में इंदौर मेट्रो रेल परियोजना (येलो लाइन), भोपाल मेट्रो रेल परियोजना (ऑरेंज और ब्लू लाइन), रोलिंग स्टॉक (ट्रेन) देशी तकनीक से निर्मित आधुनिक मेट्रो ट्रेनें, सूचनात्मक पैनल को प्रदर्शित किया गया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/11/04-2025-07-11-20-39-13.jpeg)
मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन: टेक्नोलॉजी आधारित विकास की पांच परिवर्तनकारी नीतियां आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश प्रोत्साहन नीति 2023, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) नीति 2025, ड्रोन प्रोत्साहन एवं उपयोग नीति 2025, एवीजीसी-एक्सआर (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) नीति 2025, सेमीकंडक्टर नीति 2025 का प्रदर्शन किया।
MPIDC: मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर क्षेत्र द्वारा एक विशेष प्रदर्शनी प्रस्तुत की जा रही है, जो राज्य के प्रमुख अधोसंरचना परियोजना जो प्रदेश के गतिशील औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र, तेजी से विकसित होती आईटी अवसंरचना और समावेशी शहरी विकास को प्रदर्शित करती हैं। जिसमें विशेष रूप से इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर, आईटी पार्क-3, आईटी पार्क-4, सुपर कॉरिडोर, इंदौर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास, रेडीमेड गारमेंट कॉम्प्लेक्स में प्लग एंड प्ले सुविधा को प्रदर्शित किया गया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/11/05-2025-07-11-20-39-13.jpeg)
नवाचार : प्रदेश में हरित विकास को बढ़ावा देने वाली विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के नवाचारों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया । जिसमें मध्य भारत में पॉलीकार्बोनेट शीट जो पूर्णतः हरित उत्पाद है। जिसके माध्यम से घरों में प्राकृतिक रोशनी आसानी से उपलब्ध होगी। शहरी क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिए रोबोटिक पार्किंग सिस्टम बनाए जाने के संबंध में मॉडल, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कचरा संग्रहण एवं कचरा निस्तारण के लिए ईवी का प्रदर्शन किया गया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/11/08-2025-07-11-20-39-13.jpeg)
ये भी रहे खास: इसके अलावा हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, भोपाल विकास प्राधिकरण, उज्जैन विकास प्राधिकरण, अमृत हरित अभियान आदि प्रदर्शनियों का प्रदर्शन किया गया। जो प्रदेश के गतिशील औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र एवं नवाचारों को प्रोत्साहित करती, तेजी से विकसित होती आईटी अवसंरचना , शहरी सुदृढ़ अधोसंरचना एवं समावेशी शहरी विकास को उजागर करती है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩