शादी व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा होती है। हर कोई अपनी शादी को लेकर उत्साहित रहता है। शादी में क्या पहनना है, क्या बनाना है, कितने लोगों को आमंत्रित करना है। निमंत्रण कार्ड कैसा होना चाहिए। शादी को खास बनाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तरह शादी को खास बनाने के लिए गुना के एक जैन परिवार ने शादी का कार्ड बनवाया है जो सभी को आकर्षित कर रहा है।
अखबार फॉर्मेट में शादी का कार्ड
शादी का यह कार्ड अखबार के फॉर्मेट में बनाया गया है और इसका नाम 'द वेडिंग टाइम्स' रखा गया है। इसमें सगाई, कैलेंडर, नक्शा, सुडोकू, पहेली, ड्रेस की जानकारी दी गई है। अंत में शुभकामना संदेश लिखने के लिए जगह छोड़ते हुए लिखा है कि हमें इससे खुशी होगी। इसके नीचे मुख्य पृष्ठ पर संयम और आशी का फोटो है। साथ ही शादी की तारीख, दिन और विवाह स्थल लिखा हुआ है। इसके बाद दूसरे भाग में संयम और आशी के बारे में जानकारी दी गई है। बोहरा मस्जिद रोड पर रहने वाले मेडिकल संचालक राजेश जैन के बेटे संयम और अशोकनगर की आशी जैन की शादी 4 दिसंबर को है। दोनों परिवारों में शादी समारोह की तैयारियां चल रही हैं।
स्वाति जैन का क्रिएटिव आइडिया
राजेश जैन के परिवार के इस अनोखे शादी कार्ड का आइडिया उनकी बड़ी बेटी स्वाति जैन से आया, जो बेंगलुरु में रहती हैं। स्वाति ने सोशल मीडिया टेम्प्लेट को देखने के बाद इस कार्ड को डिजाइन करने का फैसला किया। स्वाति का मानना था कि अखबार के फॉर्मेट में कार्ड बनाना एक नया और अनोखा आइडिया होगा, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। उन्होंने इस आइडिया को हकीकत में बदलने के लिए पूरी योजना तैयार की और फिर इसे गुना भेजा, जहां एक प्रिंटिंग प्रेस में यह कार्ड छपा।
निमंत्रण कार्ड अखबार के आकार में बनाया गया है। जैसे ब्रॉडशीट अखबार का आकार 32×50 सेमी होता है, वैसे ही इस निमंत्रण कार्ड का आकार भी रखा गया है। यानी यह 32 सेमी चौड़ा और 50 सेमी लंबा है। देश के प्रमुख समाचार पत्र इसी आकार में छापे जाते हैं। कार्ड में बताया गया है कि संयम और आशी की सगाई 14 जुलाई को हुई थी। शादी की तारीख 4 दिसंबर थी। ऐसे में दोनों परिवारों ने शादी के लिए 120 दिनों तक तैयारी की। कार्ड में लिखा है कि जोड़े ने शादी के अलग-अलग फंक्शन के लिए 1000 ड्रेस ट्राई कीं।
कार्ड में कैलेंडर और मैप की शामिल
इस शादी के कार्ड के एक हिस्से में 2025 का कैलेंडर और मध्य प्रदेश का नक्शा दिखाया गया है, जिसमें गुना को खास तौर पर हाईलाइट किया गया है। स्वाति जैन का कहना है कि कैलेंडर का उद्देश्य यह है कि लोग कार्ड का इस्तेमाल भविष्य में भी करें, ताकि यह सिर्फ एक बार इस्तेमाल होने वाली चीज बनकर न रह जाए। इसी तरह इस कार्ड में गुना का नक्शा दिखाकर शादी के वेन्यू को खास अंदाज में पेश किया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि कैसे मध्य प्रदेश के गुना में समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए यह शादी हो रही है।
शुभकामनाओं के लिए जगह और मजेदार जानकारियां
इस कार्ड में एक खास जगह छोड़ी गई है, जहां मेहमान अपने निजी संदेश और शुभकामनाएं लिख सकते हैं। इससे इमोशनल टच मिलता है और शादी का यह खास मौका और भी खास हो जाता है। इसके अलावा कार्ड में कपल के बारे में कुछ रोचक जानकारियां भी दी गई हैं, जैसे आशी को समोसे पसंद हैं और संयम की मां और आशी का स्वभाव एक जैसा है। साथ ही शादी के कार्यक्रमों के दौरान कुछ पुरस्कार भी रखे गए हैं, जैसे सबसे अच्छा ड्रेसअप करने वाले और सरप्राइज देने वाले को पुरस्कार दिए जाएंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक