GWALIOR. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद है। ग्वालियर में बदमाशों ने एएसआई पर जानलेवा हमला कर दिया। पहले सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लोहे की रॉड और बैट से पीटा गया। इस दौरान जब लोगों ने बचाने की कोशिश को तो बदमाश ने एएसआई पर फायर कर दिया। गोली कमर को छूते हुए निकल गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल एएसआई को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानें पूरा मामला
यह सनसनीखेज घटना ग्वालियर की कोटेश्वर कॉलोनी के गैस गोदाम के पास हुई। यहां सहायक उप निरीक्षक (ASI) 38 वर्षीय बृजेश पिता राधेश्याम यादव रहते हैं। शिवपुरी में पदस्थ फिलहाल निलंबित चल रहे हैं। एएसआई बृजेश यादव रविवार की शाम को घर के नजदीक मंदिर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में चेतन पांडेय, प्रियांशु दुबे समेत 6 साथियों ने रास्ता रोका फिर बृजेश यादव से गाली गलौज की, उन्होंने विरोध जताया को बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी।
लोहे की रॉड और बेसबॉल से पीटा
इस दौरान हमलावरों ने लोहे की छड़ से सिर पर वार किया। इसके बाद बेसबॉल से भी मारा। इन हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ाकर कर बीच सड़क पर मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो एक हमलावर ने कट्टे से एएसआई पर गोली चला दी। गोली कमर के पास निकल गई। इस दौरान हमलावरों ने लोगों को धमकाया और भाग निकले। इसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और गंभीर रूप से घायल एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया।
कुत्ते के काटने पर हुआ था विवाद
मामले में घायल एएसआई के परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले बृजेश यादव के बेटे को कुत्ते ने काट दिया था। इसके बाद गुस्साए पिता ने कुत्ते को पीट दिया। इस दौरान पड़ोसी चेतन और प्रियांशु ने रोका था, इसको लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद से रंजिश चल रही है। इसको लेकर एएसआई पर पहले भी हमला किया गया था, और अब फिर वापस हमला हुआ है। इस मारपीट से पहले प्रियांशु की मां ने धमकी भी दी थी।
फिलहाल, घायल एएसआई बृजेश यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एएसआई का बयान दर्ज किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक